13.3 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

Irani Cup 2024: ईरानी कप हुआ ड्रॉ, पर मुंबई बना विजेता, आखिर कैसे? समझें नियम

Must read


नई दिल्ली. साल 2024 का ईरानी कप (Irani Cup) रेस्ट ऑफ इंडिया बनाम मुंबई (Mumbai vs Rest of India) के बीच खेला गया. यह मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन पहली पारी में बढ़त लेने के कारण मुंबई की टीम को जीत दे दी गई. रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनके लिए कारगर साबित नहीं हो सका.

पहलै बैटिंग करने आई मुंबई ने पहले दिन चार विकेट पर 237 रन बनाए थे. मैच के दूसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 86 और सरफराज खान 54 रन से आगे पारी बढ़ाई. रहाणे तो थोड़ी ही देर में आउट हो गए. वे तीन रन से शतक चूक गए. लेकिन सरफराज खान ने अपनी पारी में दोहरा शतक जड़ दिया. पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 537 रन बनाए थे. जिसमें सरफराज खान के 222 रन शामिल थे. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार ने 5 विकेट अपने नाम किए थे.

दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया ने 416 रन बनाए. इसमें टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का शतक भी शामिल था. ईश्वरन ने 191 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 93 रन बनाए थे. मुंबई की ओर से शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे. इस तरह मंबई की टीम ने पहली पारी में 121 रन की बढ़त मिली थी. 

दूसरी पारी में जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने 78 ओवर में 329 रन बनाए. इसमें तनुष कोटियान की शतकीय पारी भी शामिल थी. तनुष ने 150 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी. पांचवा दिन खत्म होने के कारण रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम दूसरी पारी में बैटिंग नहीं कर सकी और यह मैच ड्रॉ रहा. लेकिन मुंबई को बढ़त के कारण जीत दी गई.

अपने शानदार दोहरे शतक के लिए सरफराज खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने इस अवॉर्ड को पाने के बाद कहा, मैं प्रोसेस को फॉलो करने की कोशिश करता हूं. यदि आप पूरे भारत में खेल चुके हैं तो  आप विकेट को अच्छे तरह से समझोगे. आप ये देखने की कोशिश करें  कि सीनियर  खिलाड़ी कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें मुझे अपनी कमजोरियों पर भी काम करने की जरूरत है. 

FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 15:21 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article