10.4 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

IPS Story: यूपी के लाल के हाथों में होगी क्राइम ब्रांच की कमान, कौन हैं आईपीएस देवेश श्रीवास्तव?

Must read


IPS Story: दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल ने 7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्‍ट जारी की है. ये सभी आईपीएस अधिकारी स्‍पेशल कमिश्‍नर ऑफ पुलिस के रैंक के हैं. इन्‍हीं में से एक अधिकारी हैं देवेश श्रीवास्‍तव. देवेश श्रीवास्‍तव को दिल्‍ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का चीफ नियुक्‍त किया गया है. दिल्‍ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की पूरी कमान अब उनके हाथों में ही होगी. बता दें कि इससे पहले वह मिजोरम प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रह चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिरी देवेश श्रीवास्‍तव कौन हैं और उनकी पढ़ाई लिखाई कहां से हुई है.

यूपी के आजमगढ़ के निवासी हैं देवेश
देवेश चंद्र श्रीवास्‍तव उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निवासी हैं. विभिन्‍न मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक देवेश श्रीवास्‍तव आजमगढ़ के कोलघाट गांव के निवासी हैं. जब वर्ष 2022 में मिजोरम प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था, तब उनके गांव के लोगों ने जमकर खुशियां मनाई गईं. गांव वालों को इस बात की खुशी थी कि हमारे गांव का लड़का इतने बड़े पद पहुंच गया. बता दें कि देवश चंद्र श्रीवास्‍तव उस समय दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा में विशेष आयुक्‍त के पद पर तैनात थे. जिसके बाद उन्‍हें मिजोरम राज्‍य का डीजीपी नियुक्‍त किया गया था. वह वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह दिल्‍ली पुलिस में संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त (दक्षिणी), संयुक्त आयुक्त लाइसेंसिंग सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं ओएनजीसी में भी प्रति नियुक्ति पर रहे हैं.

गोरखपुर से की पढ़ाई
आजमगढ़ जिले के रहने वाले देवेश श्रीवास्‍तव की पढ़ाई गोरखपुर से हुई है. उन्‍होंने यहां के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी)से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग का कोर्स किया है. बीई के बाद उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी की और उनका सेलेक्‍शन आईपीएस पद के लिए हो गया. अब उन्‍हें क्राइम ब्रांच का मुखिया बनाया गया है जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चा में हैं.

FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 13:29 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article