Last Updated:
दिल्ली कैपिटल्स को हारे हुए मैच जिताने वाले आशुतोष शर्मा को देर रात शिखर धवन ने वीडियो कॉल कर शानदार पारी के लिए बधाई दी. दिल्ली ने ये वीडियो शेयर किया. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि शिखर धवन ने उनसे क्या कहा तो…और पढ़ें
पंत की टीम को धोने वाले आशुतोष को आया गब्बर का वीडियो कॉल
हाइलाइट्स
- शिखर धवन ने आशुतोष शर्मा को वीडियो कॉल कर बधाई दी.
- आशुतोष शर्मा ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली.
- दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. किस्मत में आपके यश लिखा है तो कोई ताकत उसे छीन नहीं सकती है इसका बड़ा उदाहरण वाइजैग के मैदान पर देखने को मिला जब एक ऐसा बल्लेबाज हीरो बन गया जिसको खुद मैदान पर अपनी पहचीन बतानी पड़ती थी पर आज फैंस तो छोड़िए हर क्रिकेटर उनका नाम जान गया है.
सोमवार की रात आशुतोष शर्मा अपने जीवन में कभी भूलेंगे नहीं. . उनकी 66 रनों की नाबाद पारी से अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराया. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद बुरी रही है, वह जीता हुआ मुकाबला हार गए. दिल्ली के पूर्व प्लेयर शिखर धवन ने इस रोमांचक मुकाबले के बाद मैच के हीरो आशुतोष शर्मा को वीडियो कॉल किया. इस कॉल में दोनों के चेहरे की चमक बता रही थी कि क्या करिशमा हुआ है.
गब्बर का खुश हुआ
बड़े बड़े नामों के बीच में आशुतोष शर्मा के बैट से निकले शॉट्स की धमक दूर बैठे गब्बर के कानों तक पहुंची और मैच खत्म होने के बाद देर रात शिखर धवन ने वीडियो कॉल कर शानदार पारी के लिए बधाई दी. दिल्ली ने ये वीडियो शेयर किया. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि शिखर धवन ने उनसे क्या कहा तो उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत से बहुत खुश हैं. इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए आशुतोष शर्मा ने शानदार इम्पैक्ट डाला, जो काफी समय तक याद रखा जाएगा.
Ashu 🫂 Gabbar
It’s a Dilli love story 💙❤️ pic.twitter.com/HZkeC3sWUE
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025