7 C
Munich
Saturday, April 5, 2025

VIDEO: कैसे पलट गई लखनऊ की किस्मत, हैदराबाद को उसके घर में घुसकर हराना कोई खेल नहीं

Must read


नई दिल्ली. लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच में जीत सुपर जॉयंट्स को मिला पर दिल जीतने का काम शार्दुल और निकोलस पूरन ने किया. आईपीएल में चौथी बार है जब निकोलस पूरन ने 20 गेंदों से कम में अपना अर्धशतक पूरा किया है. वह ट्रेविस हेड को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा बार 20 गेंदों से कम में अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बाद लिस्ट में ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क हैं, जिन्होंने 3-3 बार ऐसा किया है.पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रनों का स्कोर बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 36 रन नॉटआउट बनाए. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. 190 रनों के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.1 ओवर में 5 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 70 रन बनाए. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article