6.9 C
Munich
Saturday, November 2, 2024

विराट कोहली फिर कप्तान… IPL 2025 का सबसे बड़ा धमाका कर सकती है RCB, जो शायद ही किसी ने सोचा होगा

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2025 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी एक बार फिर विराट कोहली को कप्तान बना सकती है. माना जा रहा है कि आरसीबी मैनेजमेंट विदेशी कप्तान की बजाय भारतीय खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपना चाहता है. आईपीएल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी ने टीम की कप्तानी की थी.

आईपीएल 2025 के लिए रीटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर है. इस तारीख तक हर फ्रेंचाइजी को अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बात करें तो फाफ डू प्लेसी ने पिछले सीजन में टीम की कप्तानी की थी. उनकी उम्र 40 साल की हो चुकी है. ऐसे में आरसीबी टीम के लिए नया कप्तान चुन सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मौजूदा टीम में विराट कोहली ही इस रेस में सबसे आगे हैं. आरसीबी आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली के अलावा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल को रीटेन कर सकता है.

SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका के 3 बैटर्स ने ठोके शतक, बांग्लादेश को किया बेहाल, रोहित और पैट कमिंस भी टेंशन में

आईपीएल सूत्रों के मुताबिक आरसीबी मैनेजमेंट ने विराट कोहली से इस बारे में बात की है. कोहली टीम की जरूरत को देखते हुए फिर से कप्तानी संभालने को तैयार हो सकते हैं. विराट कोहली 2013 से 2021 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल में तो पहुंचाया है, लेकिन खिताब नहीं जिता सके हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी ने शुभमन गिल को भी अपनी टीम से जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी. 40 साल के फाफ डू प्लेसी को रीटेन किए जाने की संभावना कम है. टीम डू प्लेसी को ऑक्शन के जरिए अपने साथ जोड़ सकती है.

Tags: Indian premier league, IPL, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article