14.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

17 साल का लड़का, स्पीड 147KM/H…PSL में अली रजा की धूम तो IPL में छाए वैभव

Must read


Last Updated:

भारत के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए छक्के से आगाज किया, जबकि पाकिस्तान के अली रजा ने PSL में पेशावर जाल्मी के लिए 4 विकेट झटके और मुल्तान सुल्तांस को 120 रन से हराया.

अली रजा पाकिस्तान सुपर लीग

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान सुपर लीग में अली रजा की धांसू गेंदबाजी
  • 17 साल के अली ने चार ओवर में झटके चार विकेट
  • 21 रन देकर मुल्तान सुल्तांस को दिए करारे झटके

नई दिल्ली: भारत के IPL और पाकिस्तान के PSL में बीती रात दो नाबालिग बच्चों ने गदर काट दिया. हिंदुस्तान में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के नाम का हल्ला है तो पाकिस्तान में 17 साल के अली रजा नई सनसनी बन चुके हैं. जहां वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने पहले आईपीएल मैच की पहली ही गेंद पर छक्के के साथ आगाज किया तो पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए 16 साल के अली रजा ने चार विकेट झटके, जिसमें एक बॉल की स्पीड तो 146.4kph थी.

पाकिस्तान सुपर लीग में 19 अप्रैल की रात पेशावर जाल्मी ने मुल्तान सुल्तांस पर 120 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की. जो रन के लिहाज से पाकिस्तान सुपर लीग की सबसे बड़ी जीत भी है. इस जीत के असल सूत्रधार नए तेज गेंदबाज अली रजा और धांसू बल्लेबाज अब्दुल समद रहे.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article