22.5 C
Munich
Monday, July 14, 2025

IPL Playoff scenario: प्लेऑफ की दूसरी टीम हुई पक्की, लखनऊ की हार से फैसला

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम के नाम का फैसला हो गया है. कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद दूसरे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी अगले दौर में जाने का टिकट मिल गया है. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के नतीजे से संजू सैमसन की टीम को फायदा मिला. ऋषभ पंत की टीम ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को हरा राजस्थान के प्लेऑफ का रास्ता साफ कर दिया.

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में खेला गया मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो का था. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम ने दमदार प्रदर्शन कर दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ाई.

FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 23:25 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article