5.9 C
Munich
Thursday, April 3, 2025

1 शतक से ईशान किशन के सिर सजा ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर किसका है कब्जा

Must read


Last Updated:

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है. इस आईपीएल में 5 मैच खेले जा चुके हैं. ईशान किशन इस समय सर्वाधिक रन…और पढ़ें

ईशान किशन के सिर पर है ऑरेंज कैप.

नई दिल्ली. आईपीएल में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस रोचक होती जा रही है. इस सीजन अभी तक 5 मैच खेले जा चुके हैं. पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे विकेटकीपर ईशान किशन शतक जड़कर ऑरेंज कैप पर कब्ज जमाए हुए हैं जबकि पर्पल कैप युवा स्पिनर नूर अहमद का नाम है. ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 106 रन बनाए थे. ईशान के शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 का स्कोर खड़ा किया. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. ईशान को ऑरेंज कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर निकोलस पूरन से कड़ी टक्कर मिल रही है जो 75 रन के साथ दूसरे वहीं पूरन के साथी मिचेल मार्श 72 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल 70 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं एसआरएच के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड 67 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं. पर्पल कैप की रेस में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद 4 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं. नूर के सिर पर इस समय पर्पल कैप है. नूर के पीछ खलील अहमद, क्रुणाल पंडया, आर साई किशोर और विग्नेश पुथुर हैं. जिन्होंने एक समान 3-3 विकेट लिए हैं.

Chahal vs Dhanashree : क्या सास- ससुर के चलते बिगड़ गई बात, युजवेंद्र चहल के घर में क्यों नहीं रहना चाहती थीं धनश्री वर्मा?

मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपनी फिरकी में मुंबई इंडिंयस के 4 बल्लेबाजों को फंसाया था. सभी टीमों ने एक एक मैच खेल लिए हैं. जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, इन खिलाड़ियों में रेस रोचक होती जाएगी. ईशान किशन अपने दूसरे मैच में गुरुवार को लखनउ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे. इस मुकाबले में भी ईशान बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे.

PAK vs NZ ODI Series: टी20 सीरीज गंवाई… अब पाकिस्तान कब खेलेगा न्यूजीलैंड से वनडे मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं. लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान आईपीएल में खुद को साबित कर नेशनल टीम में वापसी की कोशिश में हैं. ईशान इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेल रहे थे.

homecricket

1 शतक से ईशान किशन के सिर सजा ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर किसका है कब्जा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article