9.8 C
Munich
Sunday, October 27, 2024

IPL 2025: 3 कप्तान, जिनको कैप्टेंसी से धोना पड़ सकता है हाथ, लिस्ट में आपका पसंदीदा खिलाड़ी तो नहीं?

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 नवंबर को रियाध में होना है. सभी फ्रेंचाईजी इसके लिए तैयार है. इसमें कई प्लेयर्स की अदला बदली हो सकती है. कई फ्रेंचाईजी अपने कप्तान को भी बदल सकती है. रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चला है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को कप्तानी पद से हटाया जा सकता है. एलएसजी के मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर ने पिछले सीजन में राहुल की कप्तानी का विश्लेषण किया. लेकिन राहुल इसमें खरे नहीं उतरे हैं. वह कप्तानी से हटाए जा सकते हैं. उनका कप्तानी में खराब रिकॉर्ड रहा है. राहुल ने टीम को 14 में से सिर्फ 7 मैच जिताए थे.

शिखर धवन भी कप्तानी पद से हटाए जा सकते हैं. हाल में शिखर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. पिछले सीजन जब शिखर चोटिल हुए थे तो पंजाब ने कप्तानी सैम करन को दी थी. शिखर अब क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में फ्रेंचाईजी किसी ऐसी प्लेयर की तलाश में हो सकती है. जो लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हो. धवन की कप्तानी में पिछले साल टीम 9वें नंबर पर रही थी.

IND vs NZ: 7 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर कितनी संपत्ति के मालिक? कितना पैसा देता है BCCI, IPL से भी…

तीसरा नाम हार्दिक पंड्या हो सकते है. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान थमाई थी. लेकिन कप्तान के रूप में हार्दिक का प्रदर्शन इतना खराब था कि उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रही थी. ऐसे में हार्दिक कप्तानी पद से हटाए जा सकते हैं. देखना होगा कि क्या होता है.

मेगा नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं पंत
एक रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत के मेगा नीलामी में शामिल होने की पूरी संभावना है. उन्हें खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम सबसे ऊपर है. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमें भी अपनी टीम के लिए कप्तान के रूप में पंत को खरीदने के लिए दिलचस्प रखती है.

Tags: Hardik Pandya, Indian premier league, KL Rahul, Shikhar dhawan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article