नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी टीमों में गहमागहमी तेज हो गई है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए विश्व विजेता टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना नया मेंटर बनाया है. एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने बुधवार को इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. जिसमें जहीर खान को एलएसजी से जुड़ने का ऐलान किया गया है.
टीम इंडिया के पूर्व पेसर जहीर खान (Zaheer Khan) एलएसजी (LSG) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह लेंगे. टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने आईपीएल 2024 से पहले एलएसजी को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था. जहीर पहली बार आईपीएल में कोचिंग स्टाफ में शामिल नहीं होंगे. इससे पहले 2018 से लेकर 2022 तक वह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जुड़े थे. जहीर खान का एक वीडियो एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि हम अब लखनऊ में हैं. एलएसजी ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा है, ‘लखनऊ के दिल में आप बहुत पहले से हो.’
Zaheer, Lucknow ke dil mein aap bohot pehle se ho pic.twitter.com/S5S3YHUSX0
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) August 28, 2024