0.7 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

हार्दिक पर क्यों लगा है बैन? किस वजह से नहीं खेलेंगे IPL 2025 का पहला मैच

Must read



नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना ही पहले मैच में उतरना होगा. टीम के इस स्टार ऑलराउंडर को 2025 में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए MI का कप्तान घोषित किया गया था लेकिन वह नए सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. टी20 लीग का 18वां सीजन 13 मार्च से शुरू होगा.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के पहले मैच में धीमी ओवर गति के कारण बैन का सामना करेंगे. बीसीसीआई कप्तानों और खिलाड़ियों के खिलाफ समय पर ओवर पूरे न करने पर बेहद सख्त है. हार्दिक की कप्तानी में पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. इस लीग मैच में टीम समय पर 20 ओवर पूरा करने में नाकाम रही थी. बीसीसीआई ने इसी मैच की वजह से हार्दिक पर आईपीएल 2025 में एक मैच का प्रतिबंध लगाया है.

क्या है आईपीएल का नियम, क्यों लगा प्रतिबंध
आईपीएल के किसी भी मैच में पहली बार ओवर गति के उल्लंघन पर कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. दूसरी बार ओवर गति के उल्लंघन पर कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगता है. इसके बाद भी अगर कप्तान इस गलती को दोहराता है तो उसे एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता है. इसके साथ ही 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगता है.

हार्दिक की अनुपस्थिति में MI की कप्तानी कौन करेगा?
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन से पहले हार्दिक को रिटेन किया था और यह भी पक्का कर दिया था कि वह अगले सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे. आईपीएल 2024 में MI के पास कोई उप-कप्तान नहीं था और यह देखना बाकी है कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कौन करेगा. सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह पर यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.

FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 10:36 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article