6.6 C
Munich
Saturday, March 29, 2025

IPL: पहली 36 गेंदों पर टर्मिनेटर की तरह टूट पड़ने वाला बल्लेबाज करेगा ओपन

Must read


Last Updated:

कोलकाता के पिछले सीजन में मिली जीत में अहम रोल एक ऐसे खिलाड़ी का था जो टीम में बतौर गेंदबाज आया थी फिर वो बन गया टूर्नामेंट का सबसे खतरनाक ओपनर.सुनील नरेन ने बतौर ओपनर आईपीएल में बड़ा इम्पैक्ट डाला और 180 की स…और पढ़ें

सीजन 18 में भी KKR के लिए पारी की शुरुआत करने की तैयारी में सुनील नरेन

हाइलाइट्स

  • सुनील नरेन कोलकाता के लिए ओपनिंग करेंगे.
  • नरेन ने 180 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए.
  • नरेन ने IPL में तीन बार प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीता.

नई दिल्ली. बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि आपको आपके काम के विपरीत कोई रोल दिया जाए और उसको वो शख्ल सही तरह से निभा दे पर ये बात कोलकाता नाइट राइडर्स के एक खिलाड़ी के लिए आप नहीं बोल सकते है क्योंकि उन्होंने इस टीम के लिए वो किया है जिसकी चर्चा हर आईपीएल के सीजन में होगी. ये खिलाड़ी है सुनील नरेन टीम में सालों पहले बतौर गेंदबाज जुड़े थे पर अब उनकी चर्चा बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा होती है.

दाएं हाथ से मिस्ट्री गेंदबाजी करने वाले सुनील नरेन ने बाएं हाथ से  बल्लेबाजी करे हुए कुछ ऐसी पारियां खेली है जो आईपीएल में एक मिसाल है .  खासकर, गौतम गंभीर के कार्यकाल में सुनील नरेन लगातार ओपनिंग करते रहे. आईपीएल में सुनील नरेन ने बतौर ओपनर 180 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं. आईपीएल के 18वें सीजन में सुनील किस नंबर पर खेलेंगे ये फैंस से ज्यादा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम सोच रही होगी.

पहले 36 गेंदों में महाबली है नरेन 

कोलकाता के कई साल से बड़े मैच विनर रह चुके सुनील नरेन ने संकेत दिए कि वह इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर ओपनर खेलना पसंद करेंगे. आईपीएल 2024 तक सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिंच हिटर की भूमिका निभाते रहे. लेकिन गौतम गंभीर के कार्यकाल में सुनील नरेन ने फिल साल्ट के साथ कई यादगार ओपनिंग पार्टनरशिप की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से पहले सुनील नरेन ने अपनी बात रखी. सुनील नरेन ने कहा कि मैं अपनी टीम की जरूरत और हालात के मुताबिक खेलने को तैयार हूं, लेकिन मुझे बतौर ओपनर खेलना काफी पसंद है. बतौर ओपनर 2024 में नरेन ने 56 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली थी .

नई गेंद के खिलाफ नरेन की नीति

खड़े खड़े गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचााने की कला पहले 6 ओवर में जिस बल्लेबाज के पास है वो आईपीएल में महाराज है और इस काम में पिछले कुछ सीजन में महारत दिखा चुके है सुनील नारेन. नरेन ने अपनी बैटिंग पॉजिशन पर कहा कि यह टीम की जरूरत पर निर्भर करता है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि मुझे ओपनिंग करना पसंद है. खासकर, पिछला साल मेरे लिए बतौर ओपनर अच्छा रहा, लेकिन मैं अपनी टीम की जरूरतों के हिसाब से बैटिंग ऑर्डर बदलने को तैयार हूं. बताते चलें कि पिछले लंबे समय से सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार टाइटल अपने नाम किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की कामयाबी में सुनील नरेन का बड़ा योगदान माना जाता है. आईपीएल 2012 सीजन में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन खेले थे.

नरेन के नाम अनोखा रिकॉर्ड 

आईपीएल  के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स  के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण  ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह उन्हें सबसे खास बनाती है. नारायण आईपीएल इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें तीन बार प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब मिला है। उनकी यह सफलता उनकी अद्भुत गेंदबाजी और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की गवाही देती है. 2012 और 2018 में प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले नरेन ने आईपीएल 2024 कमाल तब किया  जब कई लोग मान रहे थे कि नारायण का जलवा खत्म हो चुका है, उन्होंने फिर से जोरदार वापसी की और इस दौरान उनका प्रदर्शन ऐसा रहा .

मैच – 15
विकेट – 17
इकॉनमी – 9.27
रन – 488
स्ट्राइक रेट – 180.74

homecricket

IPL: पहली 36 गेंदों पर टर्मिनेटर की तरह टूट पड़ने वाला बल्लेबाज करेगा ओपन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article