13.9 C
Munich
Saturday, April 26, 2025

IPL में विराट ने किस बल्लेबाज को सबसे पहले भेजा था पवेलियन, पहला विकेट किसका ?

Must read


Last Updated:

विराट कोहली उन प्लेयर्स में शामिल हैं, जो पहले संस्करण से आईपीएल में खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उनके नाम 259 मैचों की 251 पारियों में 8253 रन बनाए हैं. विराट के नाम आ…और पढ़ें

विराट कोहली ने आईपीएल के पहले सीजन में लिया था अपना पहला विकेट

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली ने आईपीएल में 4 विकेट लिए हैं.
  • कोहली का पहला विकेट श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा सिल्वा था.
  • विराट कोहली ने आईपीएल में 8253 रन बनाए हैं.

नई दिल्ली. किसी भी क्रिकेटर से आप उनके रिकॉर्ड पूछेंगे तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने कीर्तिमान याद रखता होगा पर कुछ बल्लेबाज ऐसे है जिनको अपना डेब्यू मैच, डेब्यू शतक, अर्धशतक सब याद रखते है. पर ये बल्लेबाज अगर खुदा-ना-खास्ता कभी विकेट ले  ले तो कभी नहीं भूलते पर एक खिलाड़ी ऐसा है जो आईपीएल में बनाए अपने तमाम रिकॉर्ड को तो भूल गया अपना विकेट तक उनको याद नहीं बात कर रहे है यहां विराट कोहली की.

पहला विकेट लेना ऐसे लम्हे होते हैं जिन्हे वह कभी नहीं भूलता, लेकिन विराट कोहली उस बल्लेबाज का नाम भूल गए, जिन्हे आउट कर उन्होंने IPL में अपना पहला विकेट लिया था. विराट के नाम आईपीएल में 4 विकेट भी हैं. उन्होंने अपना पहला विकेट पहले ही सीजन में लिया था.

विराट कोहली का आईपीएल में पहला विकेट 

IPL 2025 में एक पॉडकॉस्ट के दौरान   कोहली से कई सवाल पूछे गएजिनमें एक सवाल ये भी पूछा गया कि  आईपीएल में आपने पहला विकेट किस बल्लेबाज का लिया,  इस पर कोहली ने फाटक से हर्षल गिब्स कहा, जो गलत था. विराट कोहली ने आईपीएल में पहला विकेट श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा सिल्वा का लिया था, वह कैच आउट हुए थे. कोहली ने इसके बाद इसी मैच में रवि तेजा को बोल्ड किया था. इससे पहले वह 3 मैचों में गेंदबाजी कर चुके थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. चमारा सिल्वा और रवि तेजा के आलावा विराट कोहली ने आईपीएल में ब्रेंडन मैकुलम और रिद्धिमान साहा को आउट किया है. उनके आईपीएल में कुल 4 विकेट हैं. विराट कोहली के आईपीएल में गेंदबाजी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 251 गेंदें डाली है, इसमें उन्होंने 368 रन दिए हैं. आईपीएल में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 2/25 का है. ये उसी मैच का है, जिसमें कोहली ने अपना डेब्यू आईपीएल विकेट लिया था. इस मैच में कोहली ने कुल 2 बल्लेबाजों को आउट किया था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article