Last Updated:
IPL 2025 RCB vs SRH: आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से एक अहम मुकाबले की मेजबानी छीन ली है. इससे आरसीबी को अपने घर में खेलने का फायदा नहीं मिलेगा.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली के साथ रसिख सलाम. (PTI)
हाइलाइट्स
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 23 मई के मुकाबले की मेजबानी छीन ली गई है.
- आरसीबी vs एसआरएच मैच अब बेंगलुरू की बजाय लखनऊ में होगा.
- आईपीएल 2025 का फाइनल अहमदाबाद में खेला जा सकता है.
नई दिल्ली. आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी से 23 मई के मुकाबले की मेजबानी छीन ली गई है. आरसीबी को इस दिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेलना था. हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उसके लिए इस मुकाबले का ज्यादा महत्व नहीं है. लेकिन आरसीबी के लिए यह मुकाबला अहम है. प्लेऑफ में पहुंच चुकी आरसीबी की टीम अब टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश करेगी.
आईपीएल में 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मैच होना है. पहले यह मैच बेंगलुरू में खेला जाना था लेकिन अब लखनऊ में खेल जाएगा. इसकी वजह बेंगलुरू का मौसम है. आईपीएल ने अपने बयान में कहा है, ‘मैच नंबर 65 (आरसीबी vs एसआरएच) खराब मौसम के कारण बेंगलुरू से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है.’
IPL 2025 Playoffs: मुंबई इंडियंस रेस में आगे, दिल्ली कैपिटल्स से हारकर भी खेल सकती है प्लेऑफ, जानिए कैसे
आरसीबी का पिछला बारिश के कारण ही रद्द करना पड़ा था. आरसीबी बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स का यह मुकाबला शनिवार (17 मई) को बेंगलुरु में ही खेला जाना था. इस हफ्ते के अंत में भी कर्नाटक की राजधानी में बारिश की संभावना है. एसआरएच बनाम आरसीबी मैच रजत पाटीदार की टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आरसीबी हैदराबाद के खिलाफ दो अंक हासिल कर लेती है, तो वह पॉइंट टेबल में टॉप-2 में जगह पक्की कर सकती है.
आरसीबी का आखिरी लीग मैच भी लखनऊ में ही खेला जाएगा. अपने आखिरी लीग मैच में बेंगलुरु की टीम ऋषभ पंत की लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना करेगी. आईपीएल प्लेऑफ के दो मुकाबले मुल्लांपुर में खेले जाएंगे जो पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेऑफ का एक मुकाबला और फाइनल खेला जा सकता है. पहले इन मुकाबलों की मेजबानी कोलकाता और हैदराबाद को करनी थी. आईपीएल 2025 के एक सप्ताह के निलंबन के बाद गवर्निंग काउंसिल ने नए स्थानों का चयन किया है, जिसमें मौसम का खास ध्यान रखा गया है. इन दिनों दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश की संभावना बनी रहती है. इसलिए इन मैचों को उत्तर और पश्चिम भारत में ट्रांसफर कर दिया गया है.


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें