Last Updated:
Krunal Pandya bouncer surprised Venkatesh Iyer: क्रुणाल पंड्या ने 13वें ओवर की पहली गेंद बाउंसर फेंकी. वेंकटेश अय्यर इससे इतना हड़बड़ाए कि अगली गेंद पर बोल्ड ही हो गए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 का पहला मैच जीता.
हाइलाइट्स
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीता आईपीएल 2025 का पहला मैच.
- आरसीबी ने इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया.
- बाउंसर करने वाले स्पिनर क्रुणाल पंड्या चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच.
नई दिल्ली. कोई बैटर स्पिनर को खेलने के लिए तैयार हो और गेंद तूफानी रफ्तार से उसके सिर के ऊपर से निकले तो क्या होगा. आईपीएल 2025 के पहले मैच में वेंकटेश अय्यर के साथ ऐसा ही हुआ. वेंकटेश अय्यर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ जब 6 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे तो उनके सामने बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या थे. शायद यही कारण था कि वेंकटेश बिना हेलमेट के खेल रहे थे लेकिन क्रुणाल ने ऐसी बाउंसर मारी कि केकेआर के बैटर के होश उड़ गए. बाउंसर तो वाइड निकली लेकिन अगली गेंद वेंकटेश अय्यर के बेल्स उड़ा ले गई.
आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)के बीच खेला गया. बेंगलुरू की टीम ने केकेआर को इस मैच में 7 विकेट से हराया. इस मैच के दौरान केकेआर की टीम एक समय मजबूत से आगे बढ़ रही थी. उसने 12 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए थे. तब क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और अंगकृश रघुवंशी थे. गेंद क्रुणाल पंड्या के हाथों में थी.
क्रुणाल पंड्या ने 13वें ओवर की पहली गेंद बाउंसर फेंकी. वेंकटेश अय्यर इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं थे और वे हड़बड़ा से गए. अय्यर ने तो हेलमेट तक नहीं पहन रखी थी. हालांकि, गेंद उनके सिर से काफी ऊंची थी और उन्हें इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. विकेटकीपर जितेश शर्मा ने उछलकर किसी तरह इसे रोका.
वेंकटेश अय्यर ने इसके बाद रिस्क लेना सही नहीं समझा. उन्होंने तुरंत हेलमेट मंगा लिया. क्रुणाल अचानक बाउंसर कर अय्यर को चकमा दे चुके थे. उन्होंने इस बार फिर 101 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेंथ बॉल की. वेंकटेश अय्यर इस गेंद को खेलने में थोड़े लेट हो गए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई. इस तरह क्रुणाल ने अपनी टीम को चौथा विकेट दिलाया. वेंकटेश अय्यर 7 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए.
Krunal Pandya bowled a bouncer to Venkatesh Iyer who wasn’t wearing a helmet.
– Next ball, Venky brings helmet, but his stumps are castled. 👌 pic.twitter.com/BMP5rqU5ZI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025