17.8 C
Munich
Thursday, April 3, 2025

फिर 97 रन… लगातार दूसरे दिन बल्लेबाज शतक के करीब पहुंच अटका

Must read


Last Updated:

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ जब बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचा लेकिन वो इसे पूरा नहीं कर पाया. पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अब क्विंटन डि कॉक के साथ ऐसा हुआ. कमाल की बात य…और पढ़ें

पहले श्रेयस अय्यर और अब क्विंटन डि कॉक 97 रन के स्कोर पर अटके

हाइलाइट्स

  • श्रेयस अय्यर और क्विंटन डि कॉक 97 रन पर नाबाद लौटे.
  • दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत दिलाई.
  • डि कॉक ने 61 बॉल पर 97 रन की नाबाद पारी खेली.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से फैंस के अंदर एक कसक रह गई. पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और फिर कोलकाता नाइटराइडर्स के क्विंटन डि कॉक सेंचुरी के करीब पहुंचकर नॉट आउट लौटे. कमाल की बात यह कि दोनों ही बल्लेबाज एक ही स्कोर पर नाबाद लौटे. अच्छी बात ये रही कि भले ही सेंचुरी पूरी नहीं हो पाई लेकिन टीम को जीत मिली.

दुनिया के सबसे पॉपुलर लीग आईपीएल का खुमार तमाम फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर दिन टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक पारी देखने को मिल रही है. बुधवार को पहले मैच में फ्लॉप हुए कोलकाता के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने मैच जिताऊ पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वो 61 बॉल पर 97 रन की बेमिसाल नाबाद पारी खेलकर लौटे. इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के उनके बल्ले से निकले. राजस्थान से मिले 152 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने इस तूफानी पारी की बदौलत 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

लगातार दूसरे दिन बैटर 97 रन पर अटका
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ जब बल्लेबाज 97 रन तक पहुंचा लेकिन सेंचुरी नहीं ठोक पाया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 97 रन पर रह गए थे. आखिरी ओवर में उनको नहीं मिल पाया. वहीं कोलकाता के क्विंटन डि कॉक भी 97 रन बनाकर ही नाबाद लौटे. उनके लिए आखिर में रन कम पड़ गए. ये महज संयोग ही है कि शतक के इतने करीब पहुंचकर भी बल्लेबाज इसे हासिल करने से चूक गया. किसी को गेंद खेलने का मौका नहीं मिला तो किसी को बनाने के लिए रन ही कम पड़ गए.

homecricket

फिर 97 रन… लगातार दूसरे दिन बल्लेबाज शतक के करीब पहुंच अटका



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article