नई दिल्ली: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ की रेस बेहद दिलचस्प और रोमांचक हो चुकी है. लीग स्टेज में अब सिर्फ 16 मुकाबले ही बचे हैं, इसके बावजूद 10 में से सात टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद एलिमिनेट हो चुकी है. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है तो पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंसस क्रमश: 15-14-14 अंक के साथ तीसरी, चौथी और पांचवीं पोजिशन खड़ी है. ऐसे में लगता है कि इस बार प्लेऑफ का कट ऑफ 18 अंक हो सकता है. चलिए अब सिलसिलेवार एक-एक टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पर बात करते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बचे मैच: vs एलएसजी (AWAY), vs SRH, vs KKR
आरसीबी को अपने सभी बचे हुए मैच जीतने पर सीधे 22 अंक मिल सकते हैं. चिन्नास्वामी में चिंताओं के बावजूद आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने का भरोसा होगा, बशर्ते कि वे कम से कम एक और मैच जीतकर 18 अंक तक पहुंच जाएं.
सर्वश्रेष्ठ संभावित फिनिश: 22 अंक
पंजाब किंग्स
बचे मैच: vs DC, vs MI, vs RR (AWAY)
लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के साथ पंजाब किंग्स तीन गेम शेष रहते दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब के आने वाले मैच दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से है. दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें कम से कम एक और जीत चाहिए होगी.
बेस्ट संभावित फिनिश: 21 अंक
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल
मुंबई इंडियंस
बचे मैच: vs GT, vs PBKS (AWAY), vs DC.
गुजरात के खिलाफ मैच से तय हो जाएगा कि क्या मुंबई टॉप पोजिशन पर फिनिश कर पाएगी या नहीं. 14 पॉइंट पर खड़ी मुंबई 20 अंक तक भी पहुंच सकती है. तीन में से दो मैच जीतकर भी पंड्या की पलटन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
बेस्ट संभावित फिनिश: 20 अंक
गुजरात टाइटंस
बचे मैच: vs MI (AWAY), vs DC (AWAY), vs LSG, vs CSK
अगर ये टीम मुंबई में अपना अगला मैच हार भी जाती है तो अगले तीन मैच जीतकर 20 पॉइंट तक पहुंच सकती है. अगर जीत का सिलसिला जारी रहता है तो टाइटंस 22 अंकों तक भी बढ़ सकती है. मुंबई की तरह जीटी को भी कट-ऑफ मार्क पार करने के लिए अपने बचे हुए मैच में से सिर्फ दो जीतने की जरूरत है.
बेस्ट संभावित फिनिश: 22 अंक
किसी ने बीवी पर उठाया हाथ तो कोई हत्या का आरोपी, 5 बड़े भारतीय क्रिकेटर जिन्हें पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली कैपिटल्स
बचे मैच: vs PBKS (AWAY), vs GT, vs MI (AWAY)
दिल्ली को अपने बचे तीन मैच पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीम से खेलना है. दिल्ली अगर अपने सारे मैच जीत जाती है तो 19 अंकों तक पहुंच सकती है. इसका मतलब यह भी होगा कि आखिरी कट-ऑफ 18 अंकों से भी कम हो सकता है, लेकिन अक्षर पटेल की टीम तभी प्लेऑफ में पहुंच सकती है जब वे कम से कम तीन और जीत दर्ज करें.
बेस्ट संभावित फिनिश: 19 अंक
लखनऊ सुपर जायंट्स
बचे मैच- vs RCB, vs GT (AWAY), vs SRH
10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंची एलएसजी को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए तीनों गेम जीतने होंगे. हालांकि वे तब भी 18 अंकों के संभावित कट ऑफ मार्क से चूक सकते हैं.
बेस्ट संभावित फिनिश: 18 अंक
कोलकाता नाइट राइडर्स
बचे मैच: vs CSK, vs SRH (AWAY), vs RCB (AWAY)
टॉप-2 में मौजूद MI और GT के पॉइंट्स तक कोलकाता कभी नहीं पहुंच पाएगा, ऐसे में उसका लक्ष्य तीसरी और चौथी पोजिशन के लिए ही होगा. अपने सारे मैच जीतकर केकेआर 17 अंक तक ही पहुंच पाएगी. साथ ही उन्हें ये भी उम्मीद करनी होगी कि RCB और PBKS अपने बचे मैच में दो से ज्यादा न जीत पाए.
बेस्ट संभावित फिनिश: 17 पॉइंट