4.3 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

आईपीएल ऑक्शन की तारीख का ऐलान, 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया नाम, जानें सबसे ज्यादा किस देश के?

Must read


 नई दिल्ली. आईपीएल ने प्लेयर्स ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया है. खिलाड़ियों की यह नीलामी इस साल सऊदी अरब के शहर जेदृा में होगी. 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं. इनमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर हैं. लिस्ट में भारत के बाद सबसे अधिक क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग ने पिछले साल की तरह इस बार भी विदेश में नीलामी कराने का निर्णय लिया है. इस नीलामी के लिए 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं. इनमें से करीब 200 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. इसी कारण इसे आईपीएल मेगा ऑक्शन भी कहा जा रहा है. इस नीलामी में आईपीएल 2024 में कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर के नामों पर भी बोली लगेगी. इन तीनों ही क्रिकेटरों को आईपीएल 2025 के लिए रीटेन नहीं किया गया है. अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे नाम भी नीलामी की लिस्ट में शामिल दिखेंगे.

क्या ऐतिहासिक हार के ‘सूत्रधार’ थे गंभीर, BCCI ने कर ली तैयारी, मांगेगा रोडमैप, गौतम पर कसेगा शिकंजा

दक्षिण अफ्रीका के 91 खिलाड़ी… 
आईपीएल ऑक्शन के लिए भारत के बाद सबसे अधिक 91 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के सामने आए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 76, इंग्लैंड के 52 और न्यूीजीलैंड के 76 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं. वेस्टइंडीज के 33 और अफगानिस्तान व श्रीलंका के 29-29 खिलाड़ियों ने भी अपने नाम रजिस्टर कराए हैं.

इटली के क्रिकेटर ने रजिस्टर कराया नाम
आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड हैं. कैप्ड खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है जो कम से कम एक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. कैप्ड प्लेयर्स में सबसे अधिक 48 भारत के हैं. इस बार के ऑक्शन के लिए एक-एक नाम इटली और यूएई के क्रिकेटरों ने भी रजिस्टर कराया है.

इस बार 46 खिलाड़ी रीटेन किए गए
आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों 46 खिलाड़ी रीटेन किए है. दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 6-6 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को रीटेन किया है.

Tags: Indian premier league, IPL, IPL Auction



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article