Last Updated:
IPL Opening Ceremony: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. शाहरुख खान ने श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर करन औजला के इवेंट के लिए इंट्रोड्यूस किया.
ओपनिंग सेरेमनी में श्रेयस अय्यर, दिशा पाटनी, करण औजला ने लगाई चार चांद.
हाइलाइट्स
- आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता में हुई.
- शाहरुख खान ने श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी, करन औजला को इंट्रोड्यूस किया.
- श्रेया, दिशा और करन के परफॉर्मेंस ने फैंस को जोश से भर दिया.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ. जहां शाहरुख खान सबसे पहले कैमरे पर दिखाई दिए और उन्होंने आईपीएल 2025 को इंट्रोड्यूस किया. इसके बाद उन्होंने अपनी आवाज से फैंस को पूरे जोश से भर दिया. शाहरुख खान ने श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर करन औजला के इवेंट के लिए इंट्रोड्यूस किया.
सबसे पहले श्रेया घोषाल स्टेज पर आई और उन्होंने आमी जे तोमार गाने से शुरुआत की. इसके बाद जिंदा है तो, ओम शांति ओम, कर हर मैदान फतह जैसे गाने गाकर मैदान पर चांर चांद लगाया और फैंस को जोश से भर दिया. श्रेया के साथ उनकी पूरी टीम भी थी और उनका भी उतना ही योगदान रहा. श्रेया ने अपना अंतिम गाना गाया और इसके बाद उन्होंने अपने परफॉर्मेंस पर विराम लगाया.
श्रेया घोषाल के बाद दिशा पाटनी परफॉर्म करने के लिए आई. उन्होंने स्टेज पर ठुमके लगाए और मलंग, पागल होए जैसे गानों पर डांस किया. जो कि 5 से 7 मिनट तक चला. इसके बाद करन औजला परफॉर्म करने के लिए आए और उन्होंने पूरे जोश के साथ परफॉर्म करना है.
होटल में पहली मुलाकात, एक्सचेंज किया नंबर, फिर रचाई शादी, दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी
Karan Aujla performs Winning Speech at the IPL opening ceremony. #ipl2025openingceremonypic.twitter.com/A7tsLGgTzA
— 𝙎𝙖𝙜𝙣𝙞𝙠⁸ 🇮🇳 (@canbesagnik) March 22, 2025