5 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

धोनी के धमाकेदार इंटरव्यू से हार्दिक-रोहित को लगेगा धक्का

Must read


Last Updated:

चेन्नई सुपर किंग्स  के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब इम्पैक्ट प्लेयर नियम को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में लागू किया गया तो वह इसकी जरूरत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे लेकिन अब वह इसे टी20 क्रिकेट के …और पढ़ें

इंपैक्ट प्लेयर नियम के समर्थन में आए महेंद्र सिंह धोनी

हाइलाइट्स

  • धोनी ने इंपैक्ट प्लेयर नियम का समर्थन किया.
  • धोनी ने कहा, नियम से टीमें आक्रामक खेल रही हैं.
  • रोहित और हार्दिक ने इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की.

नई दिल्ली. आमतौर पर धोनी क्रिकेट से जुड़े बदलाव या नियमों को लेकर बहुत ज्यादा बयानबाजी नहीं करते पर पहली बार वो इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अपनी राय देते नजर आए. अब क्योंकि ये उस दिमाग का नजरिया है जिसके बारे में कहा जाता है कि वो क्रिकेट की बहुत समझ रखते है तो फिर बयान के बहुत ज्यादा मायने निकलते है.

चेन्नई सुपर किंग्स  के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब इम्पैक्ट प्लेयर नियम को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीगमें लागू किया गया तो वह इसकी जरूरत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे लेकिन अब वह इसे टी20 क्रिकेट के विकास के एक हिस्से के रूप में देखते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का यह 43 वर्षीय करिश्माई क्रिकेटर हालांकि खुद को इंपैक्ट प्लेयर नहीं मानते हैं क्योंकि वह अब भी अपनी टीम के पहली पसंद के विकेटकीपर हैं.

इंपैक्ट प्लेयर नियम पर धोनी की सोच 

महेंद्र सिंह धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब पहली बार यह नियम लागू किया गया तो मुझे लगा कि वास्तव में इसकी जरूरत नहीं है. कुछ हद तक इसने मेरी मदद की और नहीं भी की. मैं अभी विकेटकीपिंग कर रहा हूं इसलिए मैं इंपैक्ट प्लेयर नहीं हूं. माही ने आगे  कहा कि उनको  इसके अनुसार ही आगे बढ़ना होगा. कई लोगों का कहना है कि इस नियम के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों की सहज होकर खेलने से ऐसा हो रहा है.धोनी ने कहा कि इस नियम से टीमों को कड़ी परिस्थितियों में एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने का मौका मिल रहा है. माही का ये भी मानना है कि  एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने के कारण बड़े स्कोर बन रहे है. यह मानसिकता से जुड़ा है. टीमों के पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज की सुविधा है, इसलिए वे अधिक आक्रामक तरीके से खेलते हैं. धोनी ने इंपैक्ट प्लेयर नियम पर बात करते हुए आगे कहा कि  ऐसा नहीं है कि सभी चार या पांच अतिरिक्त बल्लेबाजों का उपयोग किया जा रहा है, यह सिर्फ उस बल्लेबाज के होने से मिला आत्मविश्वास है। टी20 क्रिकेट इसी तरह विकसित हुआ है.

रोहित-हार्दिक कर चुके है इंपैक्ट प्लेयर नियम का विरोध 

इंपैक्ट प्लेयर  नियम की भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने आलोचना की है. इन दोनों का मानना है कि इससे ऑल राउंडर प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि टीम इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका के लिए आक्रामक बल्लेबाजों को चुन रही हैं. वैसे इसमें कोई सक नहीं कि इंपैक्ट प्लेयर की वजह से रन तो बन ही रहे है पर आईपीएल में धीरे धीरे आलराउंडर का प्रभाव कम होता जा रहा है.

homecricket

धोनी के धमाकेदार इंटरव्यू से हार्दिक-रोहित को लगेगा धक्का



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article