16.1 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

IPL 2025: पंत vs संजू मुकाबले से तय होगा राजस्थान रॉयल्स का भविष्य, LSG उतार सकती है 150+ KMPH वाला पेसर

Must read


नई दिल्ली. पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स से शनिवार को दो-दो हाथ करेगी. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लगातार 3 हार झेल चुकी संजू सैमसन की टीम पर जीत की राह पर लौटने का दबाव है. राजस्थान रॉयल्स अब तक 7 मैचों में 2 ही जीत सकी है. वह पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 7 में से 4 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है.

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया था. उसे अब इस हार को भुलाकर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम से भिड़ना है. राजस्थान की टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में निरंतरता के अभाव से जूझ रही है. कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि वे अब फिट हैं.

राजस्थान रॉयल्स का टॉपऑर्डर शुरुआत नहीं दे पा रहा है और मिडिलऑर्डर दबाव नहीं झेल पा रहा है. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. देखना होगा कि क्या वे इस लय को कायम रख पाते हैं. दूसरी ओर, पहले मैच में 66 रन बनाने के बाद संजू सैमसन का बल्ला खामोश है. रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी खास योगदान नहीं दे पाए हैं. नीतिश राणा ने पिछले मैच में 51 रन बनाए और टीम को उनसे इस लय को बरकरार रखने की उम्मीद होगी. रॉयल्स के बल्लेबाजों का सामना शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों से होगा. मयंक यादव के भी फिट होने की खबर है. अगर वे मैदान पर उतरे तो राजस्थान को फायरी स्पेल का सामना करना पड़ सकता है. राजस्थान रॉयल्स की बॉलिंग लाइनअप में जोफ्रा आर्चर फॉर्म में लौट रहे हैं लेकिन संदीप शर्मा को छोड़कर बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं.

दूसरी ओर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बावजूद लखनऊ सुपरजायंट्स बेहतर स्थिति में है. लखनऊ के बैटर्स खासकर निकोलस पूरन (357 रन) और मिचेल मार्श (295 रन ) ने धमाल मचा रखा है. दक्षिण अफ्रीका के एडेन मारक्रम भी फॉर्म में हैं. हालांकि उनके हमवतन डेविड मिलर अभी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. चेन्नई के खिलाफ कप्तान पंत ने भी 63 रन बनाए. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.

टीमें:
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), निकलस पूरन, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), शमर जोसेफ, प्रिंस यादव.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतिश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article