Last Updated:
IPL 2025 LSG vs DC दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया. दिल्ली के आशुतोष शर्मा ने 66 रन की तूफानी पारी खेल हारी बाजी जीत में बदल दी. मैच के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने…और पढ़ें
अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने की कुलदीप यादव की खिंचाई
हाइलाइट्स
- दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया.
- आशुतोष शर्मा ने 66 रन की नाबाद पारी खेली.
- ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव की खिंचाई की.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कमाल के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. सोमवार शाम दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी फिफ्टी के दम पर 8 विकेट पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के 113 रन पर 6 विकेट गिर गए थे लेकिन आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचा दिया. इस मुकाबले के बाद दिल्ली के लिए खेल चुके ऋषभ पंत ने पुराने साथी कुलदीप यादव की जमकर खिंचाई की.
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में उसके खिलाफ खेलने उतरे. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. पहले मुकाबले में पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 6 बॉल खेलने के बाद बिना रन बनाए वो वापस लौटे. विकेटकीपिंग करते हुए भी मौका गंवाया.
113 रन पर 6 विकेट हासिल करने के बाद भी टीम जीत नहीं हासिल कर पाई और इसके पीछे ऋषभ पंत की खराब कप्तानी वजह रही. दिल्ली ने 19.3 ओवर में आशुतोष शर्मा की 31 गेंद पर खेली गई 66 रन की नाबाद पारी की बदौलत 1 विकेट से जीत दर्ज किया.
Rishabh Pant – “ Ashutosh Sharma ko Single dena tha 4 maar Gaya”
Kuldeep – “ Slot mein ball dediya”
Axar Patel and Pant -“ 1 hi shot aata hai” 😂pic.twitter.com/04akl7L0Cp— ICT Fan (@Delphy06) March 25, 2025