Last Updated:
last over Drama in IPL 2025: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 56वां मैच खेला गया. भरपूर ड्रामे वाला यह मुकाबला पांच घंटे से भी ज्यादा लंबा चला. आखिरी ओवर तो सुपरओवर जैसा रोमांचक रहा, जिसकी आखिरी …और पढ़ें
IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर निशाना चूकने के बाद हताश हार्दिक पंड्या.
हाइलाइट्स
- मंगलवार को शुरू हुआ मैच, पर रिजल्ट बुधवार को आया.
- गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया.
- आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने थ्रो कर दिया मैच.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का यह सबसे लंबा मैच था. मुंबई और गुजरात के बीच यह मुकाबला शुरू तो हुआ मंगलवार शाम 7.30 बजे, लेकिन खत्म हुआ बुधवार देर रात 12.40 बजे. इस बीच खूब रन बने, खूब विकेट गिरे और हां जमकर बारिश भी हुई. इस बारिश ने गुजरात टाइटंस की पारी दो बार रोकी. रात 11.52 पर खेल रुका तो गुजरात को जीत के लिए 2 ओवर में 24 रन चाहिए थे और विकेट बाकी थे चार. फिर काम आया डकवर्थ लुईस नियम. इसके तहत गुजरात का टारगेट 156 से घटाकर 147 कर दिया गया और एक ओवर भी कम कर दिए गए.
आखिरकार जब रात 12.30 बजे खेल शुरू हुआ तो गुजरात टाइटंस के सामने लक्ष्य था 19 ओवर में 147 रन का. इसमें से 18 ओवर हो चुके थे और उसका स्कोर था 6 विकेट पर 132 रन. इस तरह गुजरात टाइटंस 19वें यानी आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे. यह ओवर दीपक चाहर ने फेंका. क्रीज पर थे राहुल तेवतिया और जेराल्ड कोएत्जी.
पहली 3 गेंद पर बन गए 11 रन
राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर चौका मारा और अगली गेंद पर कवर पर खेलकर एक रन लिया. इस तरह पहली दो गेंद पर 5 रन बना गए. अब 4 गेंद में चाहिए थे 10 रन. ओवर की तीसरी गेंद का सामना करने के लिए जेराल्ड कोएत्जी आए और उन्होंने स्लॉट पर मिली गेंद को लॉन्गऑफ बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए भेज दिया.
फ्री-हिट पर बना सिर्फ एक रन
अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 3 गेंद में 4 रन चाहिए थे. ओवर की चौथी गेंद कोएत्जी का इनसाइड एज लेकर फाइन लेग पर गई. एक रन बना. लेकिन यह बॉल नो थी. इस तरह गुजरात टाइटंस को फ्री-हिट मिल गई. राहुल तेवतिया फ्रीहिट पर एक रन ही ले पाए.
पांचवीं गेंद पर कोएत्जी ने थमाया आसान कैच
अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दो गेंद में एक रन चाहिए था. लेकिन अभी ड्रामा बाकी था. कोएत्जी जीत के करीब आकर हड़बड़ा गए. जब एक रन चाहिए था तब उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की और स्क्वेयर लेग पर लपके गए.
हार्दिक ने गेंद नहीं, मैच थ्रो कर दिया
मैच में अब एक गेंद बाकी थी और गुजरात जीत से एक रन दूर था. अब मुंबई की उम्मीद भी जाग चुकी थी. सुपरओवर की बातें शुरू हो गई थीं. क्रीज पर नए बैटर अरशद खान आ चुके थे. अरशद ने इस गेंद को खेलकर तेजी से दौड़े. गेंद तेजी से मिडऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या के पास गई. पंड्या तेजी से लपके और स्टंप्स पर थ्रो किया. उनका थ्रो चूक गया. अगर यह लगता तो अरशद रन आउट होते. मैच टाई हो जाता. लेकिन पंड्या का सिर्फ थ्रो नहीं चूका. वे इस दबाव में यह भूल गए कि अगर वे स्टंप्स के पास खड़े सूर्यकुमार यादव को गेंद देते तो भी अरशद रन आउट हो जाते. लेकिन यह दिन हार्दिक का नहीं था. आखिर उनका एक ओवर 11 गेंद में खत्म हुआ था. मैच की आखिरी गेंद पर भी वे चूक गए.


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें