Last Updated:
SRH vs KKR News: हेनरिक क्लासेन के नाबाद 105 रन और ट्रेविस हेड के शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने 278 रन बनाए, जो आईपीएल का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. केकेआर की टीम 179 पर ऑल आउट हो गई.
हार के साथ खत्म हुआ KKR का सफर, हैदराबाद ने हराया.
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) के बीच खेले गए आखिरी मैच में केकेआर को 110 रन से हार का सामना करना पड़ा. हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक और ट्रेविस हेड के शतक से हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 278 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. जब चेज करने के लिए केकेआर की टीम उतरी तो वह 179 रन पर ही ऑल आउट हो गई.
क्लासेन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 39 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 105 रन बनाने के अलावा हेड (76 रन, 40 गेंद, छह छक्के, छह चौके) और इशान किशन (29) के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे विकेट के लिए समान 83 रन की साझेदारी भी की. हेड ने इससे पहले अभिषेक शर्मा (32) के साथ पहले विकेट के लिए भी 92 रन जोड़े. नाइट राइडर्स की ओर सुनील नारायण सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर दो विकेट चटकाए.
वरुण चक्रवर्ती ने तीन ओवर में 54 जबकि एनरिच नोर्किया ने चार ओवर में 60 रन लुटाए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिली. हेड ने दूसरे ओवर में एनरिच नोर्किया पर छक्का जबकि अभिषेक ने दो चौके जड़े. हेड ने अगले ओवर में वैभव अरोड़ा पर दो छक्कों और एक चौके से 19 रन जुटाए थे. 279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली.
केकेआर को सुनील नरेन ने शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन वो ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके. क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन केकेआर के लिए पहले बैटिंग करने उतरे थे. डिकॉक 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए तो वहीं, नरेन ने 31 रन बनाए. रहाणे ने 15, रघुवंशी ने 14 रन बनाए. मनीष पांडे और हर्षित राणा ने अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ने क्रमश: 37 और 34 रन बनाए. खराब बल्लेबाजी के कारण केकेआर 179 रन ही बना सकी. हैदराबाद की ओर से हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए.
Contact: [email protected]