Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल में टीमें बदल रही है पर उनका प्रदर्शन जस का तस है, फिर वो चाहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की बात कर ले या पंजाब किंग्स की. आईपीएल सीजन 18 के पहले मैच में वो रिव…और पढ़ें
मैक्सवेल ने आईपीएल में 0 पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड, 19 बार हो चुके 0 पर आउट
हाइलाइट्स
- ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में 19 बार शून्य पर आउट हुए.
- मैक्सवेल ने रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा.
- आईपीएल में मैक्सवेल का प्रदर्शन निरंतर खराब रहा.
नई दिल्ली. आईपीएल में एक बल्लेबाज ऐसा है जो किसी भी टीम में खेले उसके बैट से रन निकलते देखना ईद का चांद देखने के बराबर है. जर्सी बदल रही है पर मजाल है जो इस खिलाड़ी का तरीका बदल जाए. रन तो बनाने का रास्ता भले ही मैक्सवेल ढूंढ ना पाए पर आउट होने का तरीका वो खुद ही ईजाद कर लेते है. 2024 मैक्सवेल ने 10 पारी में सिर्फ 52 रन बनाए थे.
अहमदाबाद के मैदान पर मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर आउट होने का ऐसा रास्ता ढूंढा जिसमें गेंदबाज को कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ साई किशोर ने ग्लेन मैक्सवेल को LBW आउट किया. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बन गए हैं. अब तक आईपीएल के 135 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल 19 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं.
ग्लेन मैक्सवेल के फेल होने की कहानी
मैक्सवेल उन खिलाड़ियों में से एक है जिनपर नाम बड़े और दर्शन छोटे की कहानी फिट बैठती है. हलाकिं शून्य पर आउट होने फेहरिस्त में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 18-18 बार जीरो पर पवैलियन लौटे हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. जबकि दिनेश कार्तिक दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेले. साफ है अलग अलग टीमों के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने अपने फेल होने की कहानी लिखा है.
मैक्सवेल से RCB ने पीछा छुड़ाया
मैक्सवेल को आरसीबी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. इसके बाद पंजाब ने उन्हें 4.2 करोड़ में खरीदा. पिछले सीजन में उन्होंने नौ मैचों में 5.77 के औसत से महज 52 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा था. मैक्सवेल गेंद से भी प्रभावित नहीं कर सके थे और वह सिर्फ छह विकेट अपने नाम कर चुके थे और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 8.06 की रही थी. कुल मिलाकर 2024 में मैक्सवेल का फ्लॉप शो था और 2025 में भी उनकी शुरुआत पंजाब को डरा सकती है.