Last Updated:
बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया. भारतीय बोर्ड ने गेंद पर थूक लगाने की अनुमति दे दी है. आईपीएल में गेंदबाज अब गेंद पर थूक लगाकर बॉलिंग करेंगे. इससे पहले कोविड के दौरान गेंद पर थूक लगाने को बैन कर दिया …और पढ़ें
आईपीएल में गेंदबाज अब गेंद पर थूक लगाकर बॉलिंग करेंगे.
हाइलाइट्स
- आईपीएल में गेंद पर थूक लगाने के बैन को हटा दिया गया है
- कोविड के दौरान बॉल पर स्लाइवा लगाने से रोक दिया गया था
- बीसीसीआई ने गुरुवार को कप्तानों की मीटिंग में लिया अहम फैसला
नई दिल्ली. आईपीएल से पहले तेज गेंदबाजों के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने गुड न्यूज दी है. गेंदबाज अब रिवर्स स्विंग के लिए गेंद पर थूक लगा सकेंगे. बीसीसीआई ने यह फैसला आईपीएल के ज्यादातर कप्तानों की सहमित के बाद लिया. मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इसपर खुलकर बात की थी. शमी ने कहा था कि अब गेंद पर से थूक लगाने के बैन को हटा देना चाहिए. आईसीसी ने अभी तक गेंदबाजों को गेंद पर थूक लगाने की अनुमति नहीं दी है. इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल में ये बैन हटा दिया है.
बीसीसीआई (BCCI) के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है. अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे.’ आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था.
बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने किया बवाल… भड़क उठीं हसीन जहां, बोलीं- जब मर्द…
बदल गया समय…पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 अब कितने बजे खेला जाएगा, भारत में इतने बजे से देखें लाइव
आईपीएल ने भी कोविड-19 महामारी के बाद लीग में खेल की शर्तों में आईसीसी प्रतिबंध को शामिल किया, लेकिन इसके दिशानिर्देश खेल की संचालन संस्था के दायरे से बाहर हैं. इस तरह इस फैसले से आईपीएल कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है. वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था. आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा.