29 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

राजस्थान की लगातार चौथी हार, पंजाब के कप्तान ने जबड़े से छीन ली जीत

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भी राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत को तरस रही है. पिछले लगातार तीन मैच हार चुकी टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से टीम 9 विकेट पर महज 144 रन ही बना पाई. कप्तान सैन कुरेन की फिफ्टी के दम पर पंजाब ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. 18.5 ओवर में पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया.

राजस्थान के गेंदबाजों की मेहनत बेकार

145 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरे राजस्थान के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पंजाब पर शिकंजा कस लिया. ट्रेंट बोल्ड ने हमेशा ही तरफ एक बार फिर से पहले ओवर में टीम को विकेट दिलाया. प्रभसिमरन 6 रन बनाकर आउट हुए. पहला झटका लगने के बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो ने अच्छे हाथ दिखाते हुए पारी को संभाला. 36 रन पर रूसो आउट हुए और फिर पंजाब के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह को आवेश खान ने बिना खाता खोले वापस भेज दिया.

FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 23:16 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article