4.4 C
Munich
Friday, November 15, 2024

KKR से हार के बाद हैदराबाद के कोच का अजब बयान, बोले- हम तो ऐसे ही खेलेंगे

Must read


अहमदाबाद. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम के लिए जानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को क्वालिफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार का सामना करना पड़ा. टीम के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने कहा कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्लेआफ में मिली हार के बावजूद आक्रामक क्रिकेट खेलती रहेगी.

सनराइजर्स को केकेआर ने पहले क्वालीफायर में आठ विकेट से हराकर चौथी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. हेलमोट ने मंगलवार को मीडिया से कहा ,‘‘ हम इसके बावजूद आक्रामक क्रिकेट खेलते रहेंगे. यह हमारा दिन नहीं था. खेल में ऐसा होता है. हम इस हार को भुलाकर चेन्नई में आरसीबी या राजस्थान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’

इस सीजन हैदराबाद की टीम की ओपनिंग जोड़ी ने जमकर गदर कटा है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत देकर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर सनसनी मचा दी थी.

सनराइजर्स को चेन्नई में दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से खेलना है. सनराइजर्स की हार का एक अहम कारण ट्रेविस हेड का जल्दी आउट होना था. हेड को ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने खाता भी नहीं खोलने दिया और वह लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हो गए.

हेलमोट ने हालांकि कहा कि वह दूसरे क्वालीफायर के लिये तैयार है. उन्होंने कहा ,‘‘ ये दोनों दिग्गज योद्धा हैं. ट्रेविस हेड तेजी से रन बनाना चाहता है तो स्टार्क आक्रामक गेंदबाज है. दोनों में से एक ही जीत सकता है. इस सत्र में ट्रेविस गेंदबाजों पर भारी पड़ा है और हम चाहते हैं कि वह इसी तरह खेलता रहे.’’

Tags: IPL 2024, SRH vs KKR



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article