6.7 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

बिना मैच खेले फाइनल में पहुंच सकती है कोलकाता, कैसे बन रहे ऐसे समीकरण

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक का सीजन बेहद रोमांचक रहा है. आखिरी लीग मैच के बाद प्लेऑफ की लाइनिंग तय हुई. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का आखिरी लीग मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए कोलकाता ने प्लेऑफ में जगह बनाई जबकि राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई. सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा स्थान हासिल है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई.

आईपीएल 2024 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ चुका है. सबकी नजर इसी बात पर जमी है कि क्या लीग मैच में बारिश की खलल के बाद अब प्लेऑफ भी इससे प्रभावित होगा. 21 मई यानी मंगलवार को आईपीएल क्वीलिफायर खेला जाना है. कोलकाता और हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में मुकाबला होगा. वैसे तो इस मैच पर बारिश का साया नहीं है लेकिन मैच के प्रभावित होने की परिस्थिति में क्या होगा यह हम आपको बताते हैं.

बारिश ने डाली खलल को किसे होगा फायदा
आईपीएल क्वालिफायर में अगर बारिश की वजह से खलल पड़ी तो अंपायर पर इसे कम से कम 5-5 ओवर का कराने की जिम्मेदारी होगी. अगर ऐसा संभव नहीं हो पाया तो नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा. बारिश ने अगर सुपर ओवर भी नहीं होने दिया तो अंक तालिका की रैंकिंग से फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा. कोलकाता की टीम टॉप पर काबिज है और हैदराबाद दूसरे नंबर की टीम है. लिहाजा मैच नहीं कराए जाने की स्थिति में बिना खेले ही गौतम गंभीर की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंच जाएगी.

हैदराबाद को मिलेगा दूसरा मौका
आईपीएल में लीग मैच के बाद अंक तालिका में टॉप दो पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर खेला जाता है. जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचती है जबकि हारने वाली टीम को तीसरे और चौथे नंबर की टीम के विजेता से खेलने का मौका मिलता है. अगर बारिश की वजह से कोलकाता के साथ हैदराबाद का मैच धुल गया तो भी उसे फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा.

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 09:43 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article