13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

IPL Final में हुआ गजब संयोग, महिला प्रीमियर लीग में भी हुआ था बिल्कुल ऐसा ही..

Must read


नई दिल्ली. रविवार 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पूरी तरह से हैदराबाद सनराइजर्स की टीम को रौंद कर रख दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को महज 113 रन के स्कोर पर समेट दिया. इसके बाद 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा गजब का संयोग देखने को मिला जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का समापन हो चुका है. टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार करने वाली कोलकाता की टीम ने अंत भी दमदार ढंग से किया. फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल की घातक गेंदबाजी ने कोलकाता के जीत की इबारत लिखी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पैट कमिंस का गलत साबित हुआ. बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से नाकाम रहा और महज 113 रन पर टीम सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने वेंटकेश अय्यर की तूफानी फिफ्टी के दम पर 10.3 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया.

मैच में हुआ गजब संयोग
इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. हैदराबाद की पूरी टीम इस मैच में कोलकाता के सामने 18.3 ओवर में 113 रन के स्कोर पर सिमट गई. कमाल की बात यह है कि इस साल के महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 18.3 ओवर में 113 रन पर ही ढेर हो गई थी. दोनों ही फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने एक बराबर रन बनाए और ओवर भी उतने ही खेले. कमाल की बात यह की दोनों ही टीम ने 8 विकेट की जीत के साथ ट्रॉफी को अपने नाम किया.

FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 18:30 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article