0.4 C
Munich
Friday, February 7, 2025

IND vs ENG: हार्दिक पंड्या की तूफानी फिफ्टी, दुबे ने 155 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, पुणे में मचाया कोहराम

Must read


Last Updated:

India vs England 4th T20: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया के हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने कमाल की बैटिंग की. हार्दिक पंड्या ने शानदार फिफ्टी जड़ी.

हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने जड़ी फिफ्टी.

हाइलाइट्स

  • हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में 53 रन बनाए.
  • शिवम दुबे ने सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक जड़ा.
  • पंड्या और दुबे ने मिलकर 87 रन जोड़े.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया ने शुरुआती विकेट काफी जल्दी गंवाए. लेकिन अभिषेक शर्मा और फिर रिंकू सिंह ने टीम इंडिया की पारी संभाली. फैंस को असली मजा तो तब आया जब हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने मैदान पर कोहराम मचाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हार्दिक पंड्या ने और शिवम दुबे ने मिलकर 87 रन जोड़े और इंग्लैंड के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा.

हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे आने के बाद उन्होंने कुछ गेंदे आराम से खेली. लेकिन जब वह सेट हो गए तो इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर दिया. हार्दिक ने पारी में कुल 30 गेंदों का सामना किया और 53 रन ठोके. हार्दिक की पारी में 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे.

वहीं, शिवम दुबे इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे हैं. उन्हें नीतिश रेड्डी की जगह शामिल किया गया था. शिवम ने इस मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. शिवम ने मैच में कुल 34 गेंदों का सामना किया और 53 रन ठोके. दुबे का स्ट्राइक रेट इस दौरान 155 का था. उनके दम पर भारत ने मैच में कुल 181 रन बनाए.

टॉप आर्डर रहा फ्लॉप

टीम इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. ओपनिंग करने आए संजू सैमसन 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा आए. लेकिन वह भी फ्लॉप हुए. तिलक पहली बॉल पर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर निराश किया. वह 4 गेंदों में 0 पर पवेलियन लौट गए.

homecricket

हार्दिक पंड्या की तूफानी फिफ्टी, दुबे ने 155 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article