नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट के मैचों में कई बॉलर अपनी पहली ही बॉल पर विकेट हासिल कर चुके हैं लेकिन कोई बॉलर टेस्ट की दोनों पारियों में अपनी पहली ही बॉल पर कामयाबी हासिल करे, ऐसे मौके कम ही आए हैं. टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 1877 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच से हुई थी. 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के शुरुआती मैचों का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. जो भी डेटा उपलब्ध हैं, उसके मुताबिक अब तक दो बॉलर ने ही किसी टेस्ट की दोनों पारियों की अपनी पहली बॉल पर विकेट लिया है. संयोगवश दोनों ही भारत से हैं और बाएं हाथ से बॉलिंग करते हैं.
भारत के फास्ट बॉलर जहीर खान (Zaheer Khan) ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ और स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दोनों ही इन मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे. अक्षर ने तो करियर के दूसरे टेस्ट में ही यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.
बैटर जिन्होंने डेब्यू और आखिरी वनडे में जड़ा शतक, एक तो सीरीज में 340 के औसत से बना चुका रन
जहीर ने एक ही बैटर का दोनों पारियों में किया था शिकार
बाएं हाथ के बॉलर जहीर खान ने मई 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ (India Vs Bangladesh) मीरपुर टेस्ट की दोनों पारियों में अपनी और ईनिंग की पहली बॉल पर विकेट लिए थे. मजे की बात यह है कि दोनों ही बार एक ही बैटर- जावेद ओमार उनके शिकार बने थे. दोनों पारियों में भारत की ओर से पहला ओवर जहीर ने फेंका था. उन्होंने पहली पारी की पहली बॉल पर ओमार को थर्ड स्लिप में दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया था जबकि दूसरी पारी में पहली ही बॉल पर इस बैटर का कैच विकेटकीपर धोनी ने लपका था. ओमार ने ‘किंग पेयर’ (दोनों पारियों में पहली बॉल पर आउट) बनाया था.
भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए यह टेस्ट एक पारी और 239 रनों के बड़े अंतर से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी 3 विकेट पर 610 रनों का विशाल स्कोर बनाकर घोषित की थी जिसमें चार बैटर-दिनेश कार्तिक (129), वसीम जाफर (138), कप्तान राहुल द्रविड़ (129) और सचिन तेंदुलकर (129*) के शतक थे. जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 118 और दूसरी पारी 253 रनों पर सिमट गई थी. जहीर ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट की बीमारी लाइलाज,कपड़ों की तरह बदले कोच लेकिन मिल रही हार और शर्मिंदगी
‘जेड’ की उपलब्धि को अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहराया
जहीर की उपलब्धि को 13 साल बाद लेफ्ट ऑर्म आर्थोंडॉक्स स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ (India Vs England) अहमदाबाद टेस्ट में दोहराया था. उन्होंने दोनों पारियों में अपनी पहली बॉल पर विकेट हासिल किए. पहली पारी में वे ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के तीन-तीन ओवर फेंकने के बाद बॉलिंग के लिए आए और अपनी पहली ही बॉल पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया. इंग्लैंड की दूसरी पारी में अक्षर ने बॉलिंग की शुरुआत ही की थी और अपने व पारी के पहले ही ओवर की पहली बॉल पर इंग्लैंड के जैक क्रॉली को LBW किया था. टेस्ट में अक्षर ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे और भारत की 10 विकेट की जीत के हीरो बने थे.
टर्निंग ट्रैक पर दो दिन में ही हो गया था मैच का फैसला
मजे की बात यह है कि इस लो स्कोरिंग मैच में पहली पारी में महज 145 रन बनाने के बावजूद भारत ने जीत हासिल की थी. विकेट पर बॉल इस कदर टर्न हो रही थी कि दो दिन में ही फैसला हो गया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर्स में 112 रनों पर सिमट गई थी जिसमें ओपनर जैक क्रॉली के 53 रन शामिल थे. अक्षर ने 38 रन देकर 6 और अश्विन ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे. जवाब में ओपनर रोहित शर्मा के 66 रनों के बावजूद टीम इंडिया की पहली पारी 53.2 ओवर में 145 रन ही बना पाई थी. पहली पारी के आधार पर टीम को 33 रनों की लीड मिली. इंग्लैंड की दूसरी पारी का हश्र तो पहली से भी खराब रहा और 30.4 ओवर में 81 रनों पर ही टीम ढेर हो गई थी. दूसरी पारी में अक्षर के खाते में 5 विकेट आए थे और अश्विन के खाते में 4. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए महज 49 रन का टारगेट था जो ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए हासिल कर लिया था.
4 साल में शतकों की संख्या दोगुनी की ,फैब-4 के 3 बैटर्स को पछाड़ा, खतरे में यूसुफ का महारिकॉर्ड
अक्षर का है टेस्ट में सबसे बेहतर बॉलिंग औसत
ज्यादातर क्रिकेटप्रेमियों को यह जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट क्रिकेट में इस समय भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग औसत (पैमाना न्यूनतम 2000 बॉल) अक्षर पटेल का ही है. उन्होंने अब तक 14 टेस्ट में 19.34 के औसत से 55 विकेट लिए हैं. उनके नाम पर पारी में 5 विकेट हॉल 5 बार और मैच में 10 विकेट हॉल एक बार दर्ज है. बॉलिंग औसत में अक्षर के बाद दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 36 टेस्ट में 20.69 के औसत से 159 शिकार किए हैं.
शानदार रिकॉर्ड के बावजूद अक्षर अपने ढाई साल से अधिक के टेस्ट करियर में केवल 14 मैच ही खेल पाए हैं क्योंकि टीम इंडिया में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज स्पिनरों के कारण अकसर उन्हें टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाती. जहीर और अक्षर, दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) टीम की ओर से खेल चुके हैं. जहीर 2015 से 2017 तक दिल्ली की फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं जबकि अक्षर 2019 से अब तक इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. जहीर आईपीएल के 2025 सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम के मेंटोर के रूप में नजर आएंगे.
Tags: Axar patel, IPL, Test cricket, Zaheer Khan
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 08:35 IST