Last Updated:
India vs England 2nd test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मैच में 587 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के 3 विकेट 77 रन के भीतर झटक लिए हैं.
भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट जल्दी झटक लिए हैं.
हाइलाइट्स
- भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 587 रन बनाए.
- इंग्लैंड ने जवाब में 77 रन पर गंवाए 3 विकेट.
- भारत आज तीसरे दिन मुट्ठी में कर सकता है मैच.
एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन जब खेल शुरू होगा तो जो रूट और हैरी ब्रूक इंग्लैंड की पारी बढ़ाने आगे उतरेंगे. इंग्लिश टीम की यह ऐसी जोड़ी है, जिससे अंग्रेज बड़ी उम्मीद रखते हैं. जो रूट इंग्लिश बैटिंग की जड़ हैं. हैरी ब्रूक में इंग्लैंड अपना भविष्य देखता है. ब्रूक ने बहुत कम समय में दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. इंग्लिश क्रिकेट के लिए समर्पित हैरी ब्रूक ने इस साल आईपीएल सिर्फ इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि वे वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में फोकस करना चाहते थे. इंग्लिश बोर्ड ने जल्दी ही इसका इनाम दिया और ब्रूक को अपना वनडे कप्तान बना दिया.
भारतीय टीम मैच के तीसरे दिन लंचब्रेक से पहले दो या तीन विकेट लेना चाहेगी. अगर टीम इसमें कामयाब रहती है तो इसका मतलब होगा कि 200 रन बनने से पहले ही इंग्लैंड के 5-6 विकेट गिर जाना. इसके बाद तो मेजबान टीम को 557 रन के पहाड़ तले दबने में देर नहीं लगेगी. अगर लंच-ब्रेक से पहले भारत दो या तीन विकेट लेता है तो इंग्लैंड को 300 रन के आसपास समेट सकता है. ऐसा होने पर भारत को 270-280 रन की बढ़त मिलेगी.
फॉलोऑन या दोबारा बैटिंग?
क्या भारत मौका मिलने पर इंग्लैंड को फॉलोऑन देगा. पूर्व क्रिकेटर वरुण एरॉन ने सोनी स्पोर्ट्स पर इस सवाल के जवाब में कहा, ‘हां, एकदम देना चाहिए. अगर भारत तीसरे दिन इंग्लैंड को ऑलआउट करता है तो उसे फॉलोऑन देना चाहिए. इसके बाद भारत के दो स्पिनर अंग्रेजों को जल्दी समेट सकते हैं.’ हालांकि, कई अन्य क्रिकेटरों का मानना है कि भारत फॉलोऑन देने की बजाय दोबारा बैटिंग करना पसंद करेगा. इससे गेंदबाजों को रेस्ट मिल जाएगा. भारत की कोशिश होगी कि वह बड़ी बढ़त लेने के बाद तकरीबन 200 तेजी से बनाए और इंग्लैंड को 500 रन के आसपास का टारगेट दे. इस सबके बीच कोशिश होगी कि भारतीय गेंदबाजों के पास 130-140 ओवर की गेंदबाजी का मौका भी रहे ताकि समय जीत की राह में बाधा ना बने.
58 साल से जीत का इंतजार
भारत का यह एजबेस्टन, बर्मिंघम में नौवां टेस्ट मैच है. भारत ने यहां पिछले 8 में से 7 मैचों में हार झेली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया अब शुभमन गिल की कप्तानी में पहली जीत की उम्मीद कर रही है. अगर भारत यहां जीता तो यह एजबेस्टन में 58 साल में पहली जीत होगी. भारत ने यहां पहला टेस्ट 1967 में खेला था.


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें