नई दिल्ली. भारतीय बैटर्स ने बेंगलुरू टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सामने बुरी तरह सरेंडर कर दिया है. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में महज 46 रन पर आउट हो गई है. यह टीम इंडिया का भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे छोटा स्कोर (India Lowest Score at home) है. भारत के 5 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके. विलियम ओरूक ने 4 और टिम साउदी ने एक विकेट अपने नाम किया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत का यह फैसला उल्टा पड़ गया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पिच की नमी और ओवरकास्ट कंडीशन का पूरा फायदा उठाया. कीवी पेसर्स ने भारत को रिकॉर्ड 46 रन पर आउट कर दिया. यह भारत का ओवरऑल तीसरा सबसे छोटा स्कोर है.
2020 में बनाया था लोएस्ट स्कोर
भारत का ओवरऑल लोएस्ट स्कोर 36 रन है. ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भारत को इस स्कोर पर समेटा था. भारतीय टीम का दूसरा सबसे छोटा स्कोर 42 रन है. भारतीय टीम 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 42 रन पर सिमट गई थी. 46 रन उसका तीसरा छोटा स्कोर है.
घर में पहली बार 50 के भीतर सरेंडर
स्पष्ट है कि भारतीय टीम 36 और 42 के स्कोर पर विदेशों में आउट हो चुकी है. यह पहला मौका है जब भारतीय टीम अपने ही घर पर 50 रन के भीतर सिमटी है. टीम इंडिया का भारतीय सरजमीं पर इससे पहले लोएस्ट स्कोर 75 रन था. वेस्टइंडीज ने 1987 में दिल्ली टेस्ट में भारत को 75 रन पर आउट किया था.
भारत के 5 बैटर 0 पर आउट
भारत के 5 बैटर मैच में खाता नहीं खोल सके. इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं. उप कप्तान जसप्रीत बुमराह 1 और कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत (20) भारत के टॉप स्कोरर रहे. यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बनाए. टीम के तीसरे टॉप स्कोरर मोहम्मद सिराज (4) रहे. कुलदीप यादव ने 2 रन बनाए.
Tags: India vs new zealand, Indian Cricket Team, New Zealand, Team india
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 13:17 IST