Last Updated:
भारत में एक बार फिर विश्व कप आयोजित होने जा रहा है. भारत साल 2025 का महिला विश्व कप आयोजित करने के लिए तैयार है. पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. पाकिस्तान बीसीसीआई के लिए टेंशन बन सकता है.
वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए वेन्यू का ऐलान.
हाइलाइट्स
- भारत 2025 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा.
- पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
- पाकिस्तान के कारण हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है.
नई दिल्ली. भारत में एक बार फिर विश्व कप आयोजित होने जा रहा है. भारत साल 2025 का महिला विश्व कप आयोजित करने के लिए तैयार है. पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. वहीं, बचे हुए मैचों के लिए अन्य अलग अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे. शनिवार को कोलकाता में BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान यह विचार-विमर्श किया गया कि लगभग तीन सप्ताह तक चलने वाला यह टूर्नामेंट पांच अलग अलग जगह पर खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अन्य संभावित स्थानों के रूप में मुल्लानपुर, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी को चुना है. विशाखापत्तनम के अलावा ये बचे हुए मुकाबले इन्हीं स्टेडियम में खेले जाएंगे. मुंबई और वडोदरा में हाल ही में संपन्न हुई महिला प्रीमियर लीग की मेजबानी के साथ उन दो स्थानों पर भी चर्चा हुई, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि दोनों क्षेत्रों में आमतौर पर अक्टूबर की शुरुआत तक बारिश होती है, इसलिए उन दो स्थानों पर कोई भी खेल नहीं कराने का फैसला किया गया.
पिता चलाते हैं ऑटो… बेटे ने बिना घरेलू मैच खेले आईपीएल में किया डेब्यू, शिवम दुबे सहित किए 3 शिकार
एक सूत्र ने स्पोर्टस्टार को बताया कि बीसीसीआई ने इन पांच स्थानों पर सहमति व्यक्त की है और अब इसे आईसीसी को भेजा जाएगा. जब आईसीसी की तरफ से फैसला आएगा तो ये स्थान तय हो जाएंगे. हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है, लेकिन मैच के स्थान पहले से ही तय कर लिए गए हैं.
पाकिस्तान बन सकता है टेंशन
अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करता है तो यह मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पीसीबी ने यह शर्त रखी थी कि वह भारत में होने वाले किसी टूर्नामेंट के लिए टीम को नहीं भेजेंगे और हाइब्रिड मॉडल पर इवेंट में हिस्सा लेंगे. अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर जाता है तो बीसीसीआई को यह टूर्नामेंट श्रीलंका में भी कराना पड़ेगा. यानी मैच फिर भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.