Last Updated:
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सामान की सीमा 150 किलोग्राम तय की है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक खिलाड़ी ने 250 किलोग्राम सामान ले जाने के बाद यह कदम उठाया। अब व्यक्तिगत यात्रा व्यवस्था की अनुमति नहीं होगी.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सामान के वजन वाले नियमों में बदलाव किया है.
हाइलाइट्स
- 27 बैग के कारण BCCI को लाना पड़ा नया नियम
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टार बल्लेबाज ने लगाया था चूना
- नियमों को लेकर अब बेहद सख्त हुआ भारतीय बोर्ड
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में खिलाड़ियों द्वारा विदेशी दौरे पर ले जाए जाने वाले सामान के वजन की सीमा तय करते हुए नए नियम लागू किए हैं. यह कदम ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सामने आए एक मामले के बाद उठाया गया है, जिसमें एक खिलाड़ी द्वारा अनुमानित 27 बैग ले जाए गए थे, जिसका वजन 250 किलोग्राम से ज्यादा था.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन बैगों में खिलाड़ी के निजी सामान के अलावा उनके परिवार और स्टाफ के सदस्यों का भी सामान शामिल था, जिसका खर्च बीसीसीआई ने उठाया.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस खिलाड़ी के परिवार वाले पूरे दौरे के दौरान उनके साथ रहे और बीसीसीआई को उनके सामान को भारत से ऑस्ट्रेलिया और फिर वापस लाने के साथ-साथ पूरे दौरे के दौरान एक शहर से दूसरे शहर तक ले जाने का खर्च भी उठाना पड़ा. हालांकि कुल खर्च का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान है कि यह लाखों में होगा.
इस घटना के बाद, बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में वह केवल 150 किलोग्राम तक के सामान का खर्च वहन करेगा. इसके अलावा खिलाड़ियों को अब मैच के लिए टीम बस से यात्रा करनी होगी और व्यक्तिगत यात्रा व्यवस्था की अनुमति नहीं होगी.
आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाते हुए खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को उनके साथ यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सीनियर खिलाड़ी ने अपनी पत्नी को दुबई ले जाने के लिए बोर्ड से गुहार भी लगाई थी, लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि नियम सभी के लिए समान होंगे.
New Delhi,Delhi
February 14, 2025, 15:19 IST
27 बैग, 250kg वजन…स्टार बैटर ने BCCI को लगाया था लाखों का चूना, अब बदले नियम