नई दिल्ली. क्रिकेट का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक ओर जहां भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने घर में बांग्लादेश की टी20 में मेजबानी कर रही है तो दूसरी ओर महिला क्रिकेट टीम दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत कर रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मेंस क्रिकेट टीम और हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली वुमंस क्रिकेट टीम एक ही दिन भिड़ने वाली हैं. समय में भी ज्यादा का अंतर नहीं है. कहीं आप इन मुकाबलों को मिस ना कर जाएं, इसलिए आपको इन मैचों के डेट और टाइम के बारे में जान लेना जरूरी है. इन मुकाबलों को लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर होगा और मोबाइल पर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मुफ्त में कहां देख सकते हैं. इन सबके बारे में आपको जान लेना बेहद जरूरी है.
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ घर में टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला टी20 मैच ग्वालियर में खेला गया जहां भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरा टी20 मैच बुधवार (09 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम को सात बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
27 साल बाद टीम बनी चैंपियन, मिला बड़ा सम्मान, कप्तान रहाणे हुए इमोशनल, ‘बाहर बैठे लोग…’
अरबपति सचिन की लाडली करती हैं मोटी कमाई, 26 की उम्र में खड़ा किया बिजनेस, नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान
टी20 महिला विश्व कप में भारत का सामना बांग्लादेश से
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार (09 अक्टूबर) को अपना तीसरा लीग मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया. अब उसका सामना श्रीलंका (IND w vs SL w) से है. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम अपना तीसरा मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से खेलेगी.
अलग अलग चैनल पर दिखाए जाएंगे मैच
भारतीय पुरुष टीम को दिल्ली टी20 में उतरे हुए अभी आधे घंटे ही हुए होंगे कि दुबई में महिला टीम का भी मैच शुरू हो जाएगा. दोनों मैचों का अलग अलग चैनल पर प्रसारण होगा. भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर जबकि स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा होगा. वहीं टी20 महिला वर्ल्ड कप के मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा जबकि स्ट्रीमिंग का लुत्फ हॉट स्टार पर उठा सकते हैं.
Tags: Harmanpreet kaur, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 06:39 IST