6.7 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

Women's Asia Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंची, पाकिस्तान से होगा पहला मैच

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगले 15-20 दिन बेहतरीन साबित होने वाले हैं. इन दिनों में भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें मैदान पर होंगी. यह भी इत्तफाक है कि भारत की महिला टीम और पुरुष टीम एक ही देश श्रीलंका में होंगी. भारतीय महिला टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए  मंगलवार को श्रीलंका पहुंच भी गई है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को अगले सप्ताह श्रीलंका जाना है. इसके लिए टीम इंडिया का चयन आज बुधवार को हो सकता है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम दाम्बुला में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है. श्रीलंका क्रिकेट ने भारत और बांग्लादेश की टीमों के आगमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. महिला एशिया कप 19 जुलाई से खेला जाना है. बांग्लादेश में अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसके चलते एशिया कप हर टीम के लिए अहम हो गया है.

Team India’s Dark Horse: हार्दिक पंड्या नहीं, यह खिलाड़ी है कप्तान बनने का पहला दावेदार, मिल सकता है गंभीर का साथ

भारत को महिला एशिया कप के ग्रुप ए में रखा गया है. वुमंस टीम इंडिया का पहला मैच 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होग. ग्रुप ए की दो अन्य टीमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल हैं. यूएई और नेपाल का मैच भी 19 जुलाई को ही है. मेजबान श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है.

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और सजना सजीवन.

Tags: Asia cup, India Vs Sri lanka, Indian Womens Cricket, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article