15.7 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

IND vs ZIM: भारतीय टीम हरारे पहुंची, पर कुछ साथी बाद में पहुंचेंगे, जानें कब है पहला मैच

Must read


नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम बारबाडोस में फंसी हुई है. दूसरी ओर शुभमन गिल की अगुवाई में एक अन्य भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच गई है. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. एक वीडियो में टीम को अपने सामान के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया. टीम मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई थी. टी20 विश्व कप टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जुड़े हुए शुभगन गिल ब्रेक के बाद अमेरिका से यहां पहुंचे.

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने मंगलवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम टी20 विश्व कप चैंपियन भारत का स्वागत करते हैं.’ सीरीज दौरान भारत के लिए डेब्यू करने वाले रियान पराग ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि उनका बचपन से ही इस टीम के साथ यात्रा करने का सपना था.

रियान पराग ने कहा, ‘भारत की जर्सी पहनने और टीम के साथ यात्रा करने का अनुभव अलग होता है. असम से आने के कारण मेरा सपना भारत के लिए खेलना था. मैं वाकई बहुत खुश हूं. जब मैं अपना पहला मैच खेलूंगा तो जिम्बाब्वे के साथ मेरा एक खास रिश्ता होगा.’ उन्होंने कहा, ‘यह उस मैदान और मेरे लिए एक खास पल होगा, जो बहुत पवित्र होगा.’ रियान पराग ने कहा, ‘मेरा पासपोर्ट खोने के बाद हम आखिरकार 20 घंटे की यात्रा के बाद यहां पहुंचे हैं. अब मैं इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’

एक और नए खिलाड़ी मध्यम गति के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है और देश के लिए खेलना बहुत खास बात है. देशपांडे ने कहा, ‘टीम के साथ यात्रा करना सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें जानना, टीम के माहौल को जानना और मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान होने वाली मौज-मस्ती है.’

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि जिस दिन से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया उनका सपना देश के लिए खेलने का था. अभिषेक ने कहा, ‘मुझे पता था कि अगर मैं कड़ी मेहनत करता रहा तो मुझे मौका मिलेगा लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे भारत के बाहर जिम्बाब्वे में मौका मिलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘टीम में मेरा नाम घोषित होने के बाद मुझे (कप्तान) शुभमन का फोन आया. सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी.’

अभिषेक ने कहा, ‘जब मेरा नाम घोषित होने के बाद मैं घर पहुंचा तो मैंने अपने परिवार के सदस्यों को साक्षात्कार देते देखा. इसलिए मुझे लगता है वह एक ऐसा पल था जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा.’ भारत हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर सिकंदर रजा की कप्तानी वाले जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच छह जुलाई को खेलेगा. बाकी चार मैच भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे.

साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को मंगलवार को सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल तीनों खिलाड़ियों की जगह टीम में शामिल किया गया. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ गुरुवार सुबह चार्टर विमान से भारत पहुंचेंगे.  खिलाड़ियों को बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. टी20 विश्व कप टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जुड़े तेज गेंदबाज खलील अहमद और बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इस समय बारबडोस में हैं.  बीसीसीआई ने इन दोनों के विकल्प की घोषणा नहीं की है. हालांकि वे भारत जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम में हैं.

Tags: India vs Zimbabwe, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article