20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

गंभीर ने बनाया इंडिया ए के साथ विदेश जाने का प्लान, किस देश का होगा दौरा

Must read


Last Updated:

Indian Coach Gambhir Plans भारतीय टीम अगले तीन महीनों में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी. कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के पांच टेस्ट दौरे के लिए तैयारी योजना बनाई है. गंभीर भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे.

कोच गौतम गंभीर के साथ कप्तान रोहित शर्मा

हाइलाइट्स

  • भारतीय टीम अगले 3 महीने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी.
  • गौतम गंभीर भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे.
  • गंभीर ने इंग्लैंड के 5 टेस्ट दौरे की तैयारी योजना बनाई है.

नई दिल्ली. अगले तीन महीनों में भारतीय टीम कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल 9 मार्च को खत्म हुआ और अब टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने उतरेंगे. भले भारतीय टीम के खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच ना खेले लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर ने जून के अंत में शुरू होने वाले इंग्लैंड के पांच टेस्ट दौरे के लिए अपनी तैयारी योजना पहले ही पक्की कर ली है. TOI को पता चला है कि गंभीर ने 20 जून को टेस्ट दौरे की शुरुआत से पहले भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड जाने का फैसला किया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पास इस वक्त इंडिया ए टीम के साथ कोई नामित कोच नहीं है. यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर यात्रा करेंगे या BCCI के हेड क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण इस भूमिका के लिए चुनता है. जब से राहुल द्रविड़ ने सीनियर टीम के मुख्य कोच की भूमिका संभाली है, भारत ‘ए’ और अंडर-19 असाइनमेंट्स के लिए BCCI ने नेशनल क्रिकेट अकादमी के पूल से कोचों को घुमाया है. यह पहली बार होगा जब सीनियर टीम का कोच किसी भारत ‘ए’ टीम के साथ दौरे पर जाएगा.

सूत्रों ने TOI को बताया कि गंभीर अगले दो साल के लिए एक रोडमैप पर काम कर रहे हैं, जिसमें 2027 ODI वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2026 T20 वर्ल्ड कप शामिल हैं. एक BCCI सूत्र ने कहा, “गंभीर ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से BCCI के साथ चर्चा में हैं. उन्होंने भारत ‘ए’ टीम के साथ यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की है ताकि रिजर्व पूल का स्पष्ट दृश्य मिल सके. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गंभीर के कुछ वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों के जोर देने के बाद, भविष्य में उनसे और अधिक जोर देने की उम्मीद की जा सकती है.”

पिछले जुलाई में गंभीर के पद संभालने के बाद भारत की टेस्ट टीम की स्थिति पहले से खराब हुई है. भारत ने घर में न्यूजीलैंड से 0-3 और ऑस्ट्रेलिया में 1-3 की हार का सामना किया. गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भारत के खिलाड़ियों के पूल को तैयार करने के संभावित तरीकों पर चर्चा की है.

homecricket

गंभीर ने बनाया इंडिया ए के साथ विदेश जाने का प्लान, किस देश का होगा दौरा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article