7.7 C
Munich
Thursday, April 3, 2025

92 साल पहले इस एक्ट्रेस पर फिल्माया गया था सबसे लंबा किसिंग सीन, लंदन में शूट हुई थी फिल्म, जानते हैं नाम ?

Must read


कई दशक पहले रिलीज हुआ था फिल्मों का पहला किसिंग सीन


नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अब किसिंग और इंटीमेट सीन आम हो चुके हैं. शाहरुख खान, आमिर खान,  सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में छोड़ दें तो तकरीबन सभी एक्टर्स फिल्मों में बिना किसिंग सीन के नजर ही नहीं आते हैं. बॉलीवुड अपनी इंटीमेट फिल्मों की वजह से बदनाम भी है, लेकिन हिंदी सिनेमा में किसिंग सीन कोई नई बात नहीं है.  92 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म के उस किसिंग सीन को सबसे लंबा माना जाता है, जिसमें एक्ट्रेस देविका रानी ने 30-40 के दशक में अपने को-स्टार संग तहलका मचा दिया था. देविका रानी भारत की पहली सुपरस्टार बनीं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर एक दशक तक राज किया.

कितने मिनट का था किसिंग सीन

देविका रानी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ से चर्चा में रहती थीं. साल 1933 में रिलीज हुई फिल्म ‘कर्मा’ में उनके किसिंग सीन ने हंगामा मचा दिया था. फिल्म कर्मा का यह किसिंग सीन देविका और हिमांशु रॉय के बीच फिल्माया गया था. फिल्म में दोनों को राजकुमार-राजकुमारी के रोल में देखा गया था. इस सीन में राजकुमार को सांप काट लेता है और वह बेहोश हो जाते हैं और राजकुमारी उन्हें होश में लाने के लिए उनके होठों पर चुंबन करती हैं, यह सीन कोई रोमांटिक सीन नहीं था. कहा जाता है कि यह किसिंग सीन 4 मिनट लंबा था, लेकिन सच यह नहीं है.

फिल्म में क्यों डाला गया किसिंग सीन?

लंदन में शूट हुई इस फिल्म का रनटाइम 63 मिनट का था. फिल्म का निर्देशन जे एल फ्रीयर हंट ने किया था और यह फिल्म ब्रिटिश राज में बनी थी, तो पश्चिमी दर्शकों को देखते हुए यह किसिंग सीन डाला गया था. किश्वर देसाई की किताब ‘द लॉन्गेस्ट किस: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ देविका रानी’ (2020) के मुताबिक, देविका और हिमांशु की इस फिल्म दौरान नई-नई शादी हुई थी और इस तरह का सीन करना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. किताब के मुताबिक यह किसिंग सीन 4 नहीं बल्कि 2 मिनट लंबा था. यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी और देविका को आलोचना का सामना करना पड़ा था.

 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article