7.6 C
Munich
Friday, October 4, 2024

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिला था मौका, टीम इंडिया के स्टार ने ईरानी कप में 5 विकेट लेकर दिखाया कमाल

Must read


नई दिल्ली. ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम आमने सामने हैं. मुंबई ने पहली पारी में कुल 537 रन बनाए और विरोधी टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. मुंबई की टीम की ओर से सरफराज खान ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. वहीं, रेस्ट ऑफ मुंबई की ओर से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए.

मुकेश कुमार ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लिए. उन्होंने शुरुआत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. मुकेश ने सबसे पहले पृथ्वी शॉ को आउट किया. इसके बाद उन्होंने आयुष महात्रे और हार्दिक तमोरे का विकेट लिया. फिर उन्होंने शम्स मुलानी और जुबेर खान का भी विकेट अपने नाम किया. इस तरह मुकेश ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए. 30 ओवर बॉलिंग करते हुए उन्होंने 110 रन दिए.

मुकेश कुमार इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, उन्हें सीरीज में सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था. वह पहली पारी में विकेट लेने से से चूक गए, लेकिन दूसरी पारी में एक इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने में सफल रहे थे. मुकेश को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था. वह स्क्वॉड से बाहर थे.

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलेगा मौका?
बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. क्या इस सीरीज में मुकेश को मौका मिलेगा. यह देखना दिलचस्प होगा. 16 अक्टूबर से पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट 16 अक्टूबर को, दूसरा 24 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा.

FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 13:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article