4.7 C
Munich
Monday, November 25, 2024

टी20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान नहीं भेजी गई टीम, निराश हुआ भारतीय कप्तान, कहा- हमें इसका दुख है…

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान में होने वाले टी20 दृष्टिबाधित विश्व कप से भारत के नाम वापिस लेने पर कप्तान दुर्गाराव टोंपाकी ने बुधवार (20 नवंबर) को कहा कि टूर्नामेंट नहीं खेल पाने से वह निराश हैं जबकि राष्ट्रीय महासंघ ने भी इस घटनाक्रम पर खेद जताया है. सुरक्षा कारणों से सरकार से पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया. भारतीय टीम को शनिवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिये बुधवार को वाघा सीमा पार जाना था.

टोंपाकी ने एक रिलीज में कहा ,‘‘ हम जुनून के साथ खेलते हैं और देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं. हम हमेशा बड़े टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं और यह मौका खोने का हमें दुख है. लेकिन हमें पता है कि अगला विश्व कप जल्दी ही होना है. हम उसकी तैयारी जारी रखेंगे.’’ भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने दिल्ली में 25 दिन के अभ्यास शिविर के बाद विश्व कप टीम का चयन किया था.

IND vs AUS: बारिश के बाद कैसी होगी पर्थ की पिच? किसे मिलेगी मदद, जानिए पिच क्यूरेटर ने क्या कहा

कप्तान ने आगे कहा ,‘‘ हमारा कोचिंग कैंप काफी कामयाब रहा था जिसमें से काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले थे और हमारा मानना है कि वे टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे . अब उन्हें तराशने का समय है ताकि अगले टूर्नामेंट के लिये टीम तैयार रहे.’’ सीएबीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह टीम के लिये झटका है लेकिन हम सरकार की चिंताओं को समझते हैं और फैसले का सम्मान करते हैं .’’

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में आयोजित होनी है. लेकिन बीसीसीआई ने भी मेंस नेशनल टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है. बीसीसीआई ने भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने के लिए कहा है.

Tags: Indian Cricket Team



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article