15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

एक दिन में बने 525 रन… 89 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ धुआं- धुआं

Must read


हाइलाइट्स

शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की भारत ने चेन्नई में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन 525 रन बनाए

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत ने टेस्ट मैच में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान बनाया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर 525 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ा जबकि स्मृति मंधाना 149 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. दोनों बैटर्स ने पहले विकेट के लिए 292 रन की रिकार्ड साझेदारी की.

महिला टेस्ट क्रिकेट में यह एक दिन का सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था. जिसने 1935 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 विकेट पर 431 रन बनाए थे. 20 वर्षीय शेफाली वर्मा (Shafali Verma)  ने सिर्फ 194 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा कर सदरलैंड को पीछे छोड़ा. ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 248 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था. अपना 5वां टेस्ट खेल रही शेफाली ने अपनी आक्रामक पारी में 23 चौके और आठ छक्के जड़े. इससे पहले टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन था.

VIDEO: ऊपर डालेगा तो… रोहित की बातचीत स्टंप माइक में हुई कैद, सूर्या से किया वादा अगली गेंद पर निभाया

IND w vs SA w: शेफाली ने रचा इतिहास, सबसे तेज दोहरे शतक का बनाया रिकॉर्ड, 16 साल पहले वीरू ने खेली थी बिल्कुल ऐसी पारी

दोहरा शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय बनीं मिताली
शेफाली भारत की पूर्व कप्तान कप्तान मिताली राज के बाद लगभग 22 वर्षों के लंबे समय अंतराल पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय भी बनीं. मिताली ने अगस्त 2002 में टॉनटन में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट के दौरान 407 गेंदों पर 214 रन बनाए थे. दाएं हाथ की बल्लेबाज शेफाली ने डेलमी टकर के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाने के बाद एक रन चुराकर अपना दोहरा शतक पूरा किया.

मंधाना ने 27 चौके जड़े
स्मृति मंधाना ने 149 की अपनी दमदार पारी में 27 चौके और एक छक्का लगाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 312 गेंद में रिकॉर्ड 292 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जेमिमा रोड्रिग्स ने 55 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 42) और ऋचा घोष (नाबाद 43) स्टंप्स के समय क्रीज पर मौजूद थे.

Tags: India Women, Shafali verma, Smriti mandhana, South africa



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article