14.7 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

T20 वर्ल्ड कप: 3 खिलाड़ी बिना खेले बन गए चैंपियन… 2 क्रिकेटर हर पल साथ रहे, पर उनकी किस्मत ऐसी ना थी

Must read


नई दिल्ली. भारत की वर्ल्ड चैंपियन बनने की तस्वीरें या वीडियो आप जब भी देखेंगे तो यह नहीं बता पाएंगे कि टीम को जिताने में किस खिलाड़ी का योगदान ज्यादा या कम है. सबके चेहरे पर समान खुशी और गर्व झलक रहा है. और हो भी क्यों ना. यह ऐसी उपलब्धि है, जो 13 साल में पहली बार मिली है. 51 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में यह सिर्फ और सिर्फ चौथा मौका था जब हम चैंपियन बने हैं. जब 1983 में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था तो सुनील वाल्सन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. रोहित ब्रिगेड में भी ऐसे 3 खिलाड़ी रहे, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में एक बार भी जगह नहीं मिली. ये खिलाड़ी रहे युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल.

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. भारत ने वेस्टइंडीज-अमेरिका में हुए वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले और सभी जीते. इन 8 मैचों में 12 खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिला और उन्होंने पूरी दमदारी से भारत को जीत दिलाई. लेकिन युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में एक बार भी जगह नहीं मिली.

युजवेंद्र चहल टीम के दूसरे स्पेशलिस्ट स्पिनर थे. पहले नंबर पर कुलदीप यादव थे. कुलदीप ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि रोहित शर्मा को दूसरे स्पेशलिस्ट स्पिनर की तरफ जाने का मन ही नहीं किया. विकेटकीपर संजू सैमसन का मामला भी बिलकुल ऐसा ही है. ऋषभ पंत ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और सैमसन बेंच पर बैठे रह गए. यह लगातार दूसरा वर्ल्ड कप है, जब युजवेंद्र चहल टीम में तो चुने गए, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके.

युजवेंद्र और संजू को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले ही इस बात का अंदाजा रहा होगा कि उन्हें शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिले. लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ ऐसा नहीं हैं. वे टीम के स्पेशलिस्ट ओपनर हैं. टीम में रोहित के अलावा सिर्फ वही एक स्पेशलिस्ट ओपनर थे. ऐसे में यशस्वी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद रही होगी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ का प्लान कुछ और ही था, जिसे विराट कोहली ने सही साबित किया. विराट को बतौर ओपनर उतारा गया और उन्होंने फाइनल में बेशकीमती पारी खेली.

2 खिलाड़ी टीम के साथ रहे, पर नहीं कहलाएंगे चैंपियन 
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप के दौरान रिंकू सिंह और खलील अहमद भी साथ रहे. इन दोनों खिलाड़ियों को रिजर्व के प्लेयर के तौर पर टीम के साथ भेजा गया था. इस तरह रिंकू और खलील दोनों भारत की जीत के गवाह बने. हालांकि, 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होने के कारण रिंकू सिंह और खलील अहमद के नाम के साथ वर्ल्ड चैंपियन नहीं लग पाएगा.

Tags: Icc T20 world cup, Sanju Samson, T20 World Cup, Team india, Yashasvi Jaiswal, Yuzvendra Chahal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article