1.2 C
Munich
Wednesday, November 13, 2024

IND vs SA T20: संजू सैमसन के रिकॉर्ड शतक से जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका को भारी पड़ गई कप्तान की गलती

Must read


नई दिल्ली. रोहित ब्रिगेड की ऐतिहासिक शिकस्त से दुखी भारतीय क्रिकेट फैंस को शुक्रवार को सुकूनभरा मैच देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने जीत से शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराया. इस जीत के हीरो संजू सैमसन रहे. उन्होंने 107 रन की तूफानी पारी खेली. यह उनका लगातार दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. भारत ने इस जीत के साथ ही चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत ने डरबन में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 202 रन बनाए. भारतीय बैटर्स ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम के न्योते का भरपूर फायदा उठाया. एडेन मार्करम ने बैटर्स के लिए ऐशगाह पिच पर टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने के लिए कहा. इससे ओपनर संजू सैमसन की जैसे मन की मुराद पूरी हो गई. उन्होंने 47 गेंद पर शतक ठोक दिया. संजू सैमसन 50 गेंद में 107 रन बनाकर आउट हुए. संजू की यह पारी कितनी आक्राम रही होगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके लगाए. इस पारी के लिए संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत के लिए अगर बैटिंग में संजू सैमसन ने जोरदार पारी खेली तो गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने लाजवाब प्रदर्शन किया. दोनों ही स्पिनरों ने 3-3 विकेट झटके और मेजबान टीम को घुटनों के बल ला दिया. आवेश खान ने दो विकेट झटके तो अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला. वैसे विकेट लेने की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने ही की, जब उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विरोधी कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया.

दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ओवर में कप्तान मार्करम (8) का विकेट गंवाने के बाद कभी भी नहीं संभल पाई. उसने पावरप्ले के भीतर ही ट्रिस्टन स्टब्स (11) और रियान रिकल्टन (21) के भी विकेट गंवाए और बैकफुट पर चली गई. अफ्रीकी फैंस को इसके बाद आईपीएल के सबसे महंगे बैटर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर से उम्मीद थी, लेकिन ये दोनों भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. क्लासेन 25 और मिलर 18 रन बनाकर आउट हुए. 87 रन पर मिलर के रूप में पांचवां विकेट गंवाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की हार तय हो गई थी. गेराल्ड कोएत्जी (23) ने आखिर में कुछ धूमधड़ाका करके अपनी टीम को 140 रन के पार पहुंचाया.

Tags: India vs South Africa, Sanju Samson, South africa, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article