8.4 C
Munich
Tuesday, September 17, 2024

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत ही जीतेगा… पूर्व क्रिकेटर ने बताई रोहित ब्रिगेड की सबसे बड़ी ताकत

Must read


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में फिफ्टी लगाने वाले बैटर को भरोसा है कि टीम इंडिया इस बार भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतेगी और विनिंग हैट्रिक लगाएगी. साल 2000 और 2001 में भारत के लिए खेलने वाले विजय दहिया टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजों को मानते हैं. वे कहते हैं कि भारत का पेस अटैक ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में परेशान करने की क्षमता रखता है और आप देखिएगा कि इस बार भी ट्रॉफी भारतीय टीम के पास ही रहेगी.

पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली-6 टीम के कोच हैं. पुरानी दिल्ली 6 की टीम आधे सफर के बाद खिताबी रेस से बाहर होती नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद उसने लगातार दो मैच जीते और अब सेमीफाइनल में है. आखिर टीम की डगमगाती नैया कैसे संभाली, इस सवाल पर विजय दहिया ने कहा कि टैलेंट सबके पास है, लेकिन जिस स्तर पर खेल रहे हैं, जैसे कि लाइव मैच, स्टेडियम के अंदर खेलना, लाइट्स में खेलना… यह सब प्रेशर डाल देता है. ऐसे में बतौर कोच या सीनियर बस आपको यह याद दिलाना होता है कि आप अपने खेल की वजह से पिक हुए हो. आपमें काबिलियत है. खुद पर भरोसा रखिए और बाहरी वजहों को भूल बस खेलिए.

बड़े भाई की भूमिका निभानी होती है
विजय दहिया न्यूज18 हिंदी से बातचीत में कहते हैं कि टीम कभी अच्छा करती है और कभी कुछ कमी रह जाती है. बतौर कोच आपका काम है कि अगर टीम हारे भी तो आप बताएं कि आप अच्छा खेले. आप खिलाड़ियों के कंधे पर बड़े भाई की तरह कंधे पर हाथ रखिए और कहिए कि आप इससे भी अच्छा खेल सकते हैं. अतिरिक्त दबाव मत लीजिए.

आयुष बदोनी को रोकना होगा
पुरानी दिल्ली-6 के खिताब जीतने की संभावना पर पर विजय दहिया कहते हैं, अभी तो सेमीफाइनल सामने है. हमारा मुकाबला दिल्ली सुपरस्टार्स से है जो मजबूत टीम है. आयुष बदोनी बेहतरीन लय में हैं. हमें उन्हें रोकना होगा. हमारे पास आयुष, प्रिंस जैसे बेहतरीन गेंदबाज है. ललित यादव भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. फिर बैटिंग में कप्तान अर्पित को अच्छी पारी खेलनी होगी. टीम का हर क्रिकेटर अहम है, और बड़े मुकाबले में हर किसी को जिम्मेदारी लेकर आगे आना होता है. उम्मीद है हमारे खिलाड़ी उम्मीद पर खरे उतरेंगे.’

विजय दहिया ने भारत के लिए साल 2000 में डेब्यू किया था. उन्होंने 19 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले. क्रिकेट से संन्यास के बाद विजय दहिया कोच की जिम्मेदारी निभाते हैं. वे उन कोच में शुमार हैं, जिन्हें चुपचाप काम करने के लिए जाना जाता है. विजय दहिया बतौर कप्तान और बतौर कोच दिल्ली को रणजी ट्रॉफी जिता चुके हैं. आईपीएल में भी वे अलग-अलग टीमों के कोचिंग स्टाफ में रहे हैं.

Tags: India vs Australia, T20 cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article