4.3 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

सेंचुरियन का सच जानकर मैदान छोड़कर भाग जाओगे

Must read


नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला उस मैदान पर है जिसका आकार हमेशा सुर्खियां बटोरता है. जब आप सड़क के रास्ते सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पहुंचेगें तो पहली नजर में आपको लगेगा कि मैच किसी गढ्ढे में हो रहा है . वैसे इस मैदान से जुड़ी कई कहानियां भी है, ये बी कहा जाता है कि पहुत पहले आकाश एक उल्का पिंड इस जगह गिरा जहां बहुत बड़ा गढ्ढा बन गया बाद में इसे मैदान के रुप में तबदील किया गया.  मैदान पर जब आप मैच खेलने या देखने जाएंगें तो आपको सामने रोड देखकर लगेगा कि गाड़ियां आपके उपर चल रही है.  उपर से देखने पर लगेगा कि कि किसी कटोरे के आकार के मैदान पर आप क्रिकेट देख रहे है.

सेंचुरियन के मैदान पर सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. सुपर स्पोर्ट्स पार्क के नाम से मशहूर इस मैदान पर   पर 15 साल पहले भारत के लिए पहला टी -20 शतक आईपीएल के मैच के दौरान आया था. साल 2018 में इसी मैदान पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हार गई थी. सेंचुरियन ता मैदान अपने आकार और व्यवहार के लिए पूरे दुनिया में लोकप्रिय है.

सेंचुरियन पर पहली टी-20 सेंचुरी 

सेंचुरियन के मैदान से भारत का गहरा रिश्ता है. 15 साल पहले मनीष ने सुपर स्पोर्ट्स पार्क की   पिच पर आईपीएल के दूसरे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शतक लगाया था. मनीष द्वारा लगाया गया ये शतक भारतीय खिलाड़ी द्वारा टी20 मैच में लगाया गया पहला टी20 शतक था. मनीष के इस शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया था. जहां उन्हें डेक्कन चार्जेर्स हैदराबाद के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

सुपर स्पोर्ट्स पार्क की पिच में शार्क है 

सेंचुरियन की सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच पर  तेज गेंदबाजों को बाउंस अच्छा मिलता है. गेंद तेजी से बल्लेबाज के पास आती है. पेस बॉलिंग के अनुकूल पिच पर मेजबान गेंदबाजे को फायदा मिल सकता है.  जबकि स्पिनर यहां थोड़ा पेरशान होंगे. पहली पारी का औसत स्कोर 158 है, जबकि मैच में औसत 6 विकेटप्रति पारी  गिरने का  है. इससे समझा जा सकता है कि यहां बैटिंग करना उतना आसान नहीं होगा.

जो जीतेगा टॉस वही बनेगा बॉस 

सुपर स्पोर्टस पार्क में सिक्के का रोल बहुत बड़ा हो जाता है. आमतौर पर टी-20 में टॉस जीतने वाली टीम आंख बंद करके फील्डिंग करना पसंद करती है पर सेंचुरियन में ऐसा नहीं है.  सेंचुरियन में टॉस जीतने वाले 70% कप्तान पहले बैटिंग चुनते हैं.इस मैदान पर उ स्कोर 211 रन हैं, जबकि 155 रन का लक्ष्य सफलता से चेज किया गया है. मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 118 रन है. 60% विकेट तेज गेंदबाज लेते हैं, जबकि 40% स्पिनरों के नाम पर सफलता है। साल 2018 में भारतीय टीम ने सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने 69 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनकी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Tags: David Miller, India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article