18.5 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा दिन, 3 क्रिकेटरों ने एक साथ किया डेब्यू, अभिषेक-रियान और…

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सात दिन के भीतर 3 नाम और जुड़ गए हैं. भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन युवाओं को प्लेइंग इलेवन में पहली बार मौका दिया है. ये तीन खिलाड़ी हैं अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल. अभिषेक और रियान का यह भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में पहला मैच है. ध्रुव जुरेल टेस्ट मैच पहले ही खेल चुके हैं. यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच शनिवार को हरारे में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए अपने ज्यादातर सीनियर्स को आराम दिया है. युवा खिलाड़ियों से सजी टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में हैं. टीम के नियमित कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इसके चलते जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

VIDEO: विराट के सिंगिंग टैलेंट के बारे में हर कोई नहीं जानता, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन

इस मुकाबले से पहले भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की संख्या 110 थी. अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल के डेब्यू के साथ ही यह संख्या 113 हो गई है. अब दुनिया में सिर्फ एक ही देश है, जिसकी ओर से 113 से अधिक खिलाड़ी टी20आई मुकाबला खेल चुके हैं. वह देश कोई और नहीं, पड़ोसी पाकिस्तान है. पाकिस्तान के लिए अब तक 116 खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

Tags: India vs Zimbabwe, Indian Cricket Team, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article