4.4 C
Munich
Friday, November 15, 2024

भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 आज, बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए देखें मैच

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप के ठीक बाद पहले ही मैच में जिम्बाब्वे ने झटका दिया. जीत का जश्न मना रहे भारतीय फैंस को 5 मैचों की टी20 सीरीज में जिस धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी उसका उल्टा हुआ. कमतर आंकी जा रही जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल की कप्तानी में अनुभवहीन टीम को उतारा और हार सच से सामना हुआ. रविवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार 6 जुलाई को खेला गया. भारत ने मेजबान टीम को शानदार गेंदबाजी के दम पर 115 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाबी हासिल की लेकिन बल्लेबाजों ने धोखा दे दिया. पूरी टीम महज 102 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 13 रन से मैच जीतकर जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम दूसरा मुकाबला जीतकर बराबरा हासिल करना चाहेगी.

बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए देखें मैच
5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम लगातार दूसरे दिन मैच खेलने उतरेगी. 6 और 7 जुलाई को इस दौरे पर लगातार मैच रखे गए थे. इसके बाद आखिरी दो मुकाबले भी लगातार खेले जाएंगे. पहला मैच हारने के बाद फैंस के अंदर अपनी टीम को आगे के मुकाबले में खेलते देखने की उत्सुकता बढ गई है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखा जा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं.

जिनके पास जियो सिम है वो जियो टीवी पर जाकर सोनी स्पोर्ट्स को सर्च करके मैच का मजा बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए उठा सकते है. सीरीज के सारे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम साढे चार बजे से खेला जाएगा.

FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:20 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article